Move to Jagran APP

विकासनगर में पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर, 50 हजार रुपये भी बरामद

विकासनगर कोतवाली पुलिस ने कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ से एक युवक को 8.17 ग्राम स्मैक के साथ धर-दबोचा है। पुलिस ने स्मैक बेचकर जमा की गई पचास हजार रुपये की नगदी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपित को एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 01 Nov 2020 06:10 AM (IST)
Hero Image
पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर, 50 हजार रुपये भी बरामद।
विकासनगर, जेएनएन। विकासनगर कोतवाली पुलिस ने कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ से एक युवक को 8.17 ग्राम स्मैक के साथ धर-दबोचा है। पुलिस ने स्मैक बेचकर जमा की गई पचास हजार रुपये की नगदी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपित को एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। 

आपको बता दें कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए कोतवाली पुलिस अभियान चला रही है। इसी के तहत पुलिस टीम शुक्रवार की रात कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ पहुंची। चौकी प्रभारी डाकपत्थर कुंदन राम के नेतृत्व में गठित टीम ने शक के आधार पर एक युवक को पास बुलाया, लेकिन युवक भागने लगा, जिसपर शक और बढ़ गया। किसी तरह से घेराबंदी कर आरोपित को दबोच लिया गया। 

तलाशी में आरोपित के पास से स्मैक बरामद और मादक पदार्थ बेचकर जमा की गई पचास हजार रुपये की नगदी बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान आशिफ पुत्र अकबर निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ विकासनगर के रूप में बताई। कोतवाल राजीव रौथाण के अनुसार आरोपित ने स्मैक बेचकर 50 हजार रुपये की कमाई की थी, पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है। वहीं, आरोपित को जेल भेज दिया गया है। फिलहाल, आरोपित का अपराधिक

किसान के घर से 15 हजार की रकम गायब 

रुड़की के भंगेड़ी गांव में एक किसान के घर से 15 हजार की रकम गायब हो गई। किसान ने घर में पुताई करने वाले मजदूर पर चोरी का शक जताते हुए पुलिस से शिकायत की है।सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के भंगेड़ी गांव निवासी शोभाराम किसान है। शोभराम के घर में इस समय पुताई का काम चल रहा है। शोभाराम ने अपने घर की आलमारी में किसी काम के लिए 15 हजार की रकम रखी थी। 

यह भी पढ़ें: Operation Satya: पुलिस को बड़ी सफलता, चरस, गांजा और शराब के साथ पांच गिरफ्तार

शनिवार को जब वह आलमारी से रकम लेने लगे तो वहां से रुपये गायब मिले। रुपये गायब देख उनके होश उड़ गये। परिवार के अन्य सदस्यों से उन्होंन रकम के बारे में जानकारी ली लेकिन कुछ नहीं पता चल सका। परिवार के सदस्यों ने बताया कि घर मे पुताई करने वाला व्यक्ति कई बार आलमारी के आसपास देखा गया है। पीड़ित ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पुताई करने वाले मजदूर पर शक जताया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: वि‍कासनगर में चरस तस्करी में एक्टिवा सवार दो युवक गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।