रुद्रप्रयाग : महिला से दुष्कर्म के दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रुद्रप्रयाग में महिला से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि घटना 18 मार्च की है। आरोपितों को कोर्ट के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद कर लिया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 21 Mar 2022 09:12 PM (IST)
संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग। महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटनाक्रम के अनुसार, एक महिला ने गुप्तकाशी थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसमें उसने कहा कि गत 18 मार्च को दो व्यक्तियों ने अपने वाहन से उसे और उसके चाचा को लिफ्ट दी।
कुछ दूरी पर उसके चाचा को शराब पीलाकर उनके साथ मारपीट की। साथ ही रुपये छीनकर चाचा का मोबाइल फोन झाड़ियों में फेंक दिया। चाचा को फोन ढूंढने के लिए भेज दिया। इसके बाद वाहन से उसे जंगल में ले जाकर दोनों ने दुष्कर्म किया। बाद में उसे फाटा बाजार में छोड़ दिया। शिकायत के आधार पर थाना गुप्तकाशी में धारा मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी गुप्तकाशी के नेतृत्व में दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी दर्शन लाल (34 वर्ष) पुत्र पूरण लाल व धर्मेंद्र कुमार उर्फ धर्मू (28 वर्ष) पुत्र राम लाल दोनों निवासी ग्राम नाला (कर्णधार), थाना गुप्तकाशी, जनपद रुद्रप्रयाग शामिल थे। पुलिस टीम में महिला उप निरीक्षक संयोगिता, आरक्षी विनय कुमार व महिला आरक्षी संतोषी शामिल थे।
------------------------------
मारपीट के मामले में पिता-पुत्र पर मुकदमामंगलौर में दावत में जा रहे ग्रामीण के साथ पिता-पुत्र ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। इसमें ग्रामीण के दोनों पैरों की हड्डी टूट गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झबीरण निवासी मोहित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 19 मार्च रात को करीब 11 बजे वादी के पिता रतन सिंह को गांव का ही पवन अपने साथ दावत में ले गया था।
रास्ते में सोनू और उसके पिता बीर सिंह ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। आरोप है कि आरोपितों ने उसके पिता रतन सिंह के पैर पर लोहे की रॉड से वार कर हड्डियां तोड़ दी। कोतवाली के एसएसआइ रफत अली ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।