चोरी के ट्रक समेत दो आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे, एक फरार होने में कामयाब
हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से पिछले सप्ताह चोरी हुए दो ट्रकों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से बरामद कर लिया है। साथ ही दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Thu, 22 Aug 2019 07:14 PM (IST)
मंगलौर, जेएनएन। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से पिछले सप्ताह चोरी हुए दो ट्रकों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपित पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा।
मंगलौर कोतवाली में गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में डी सेंथिल अबुदई कृष्णाराज एस ने बताया कि लिब्बरहेडी निवासी रजनीश का ट्रक 11 अगस्त की रात को हाईवे से तथा मुजफ्फरनगर निवासी अमित कुमार का ट्रक मंडावली धर्म काटे से 16 अगस्त को चोरी हो गया था। पुलिस को सूचना मिली चोरी का ट्रक मुजफ्फरनगर के थाना छपार अन्तर्गत बसेड़ा गांव में खड़ा है। आरोपित उसको बेचने के फिराक में हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चोरी हुए दोनों ट्रक को पकड़ लिया। इस दौरान दो आरोपितों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इसमें एक अन्य आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। यह भी पढ़ें: स्मैक तस्करी में दो महिलाओं सहित चार को किया गिरफ्तार Dehradun News
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में अंसार निवासी ग्राम खेडी फिरोजाबाद थाना ककरोली मुजफ्फरनगर, मुस्तकीम निवासी छपार थाना छपार मुजफ्फरनगर का निवासी है। जबकि एक आरोपित सचिन त्यागी मौके से भाग निकला। खुब्बापुर गांव निवासी सचिन त्यागी चोरी और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों के कागजात लगाकर फर्जी तरीके से महंगे दाम पर बेचता था। एसएसपी ने बताया कि आरोपित फर्जी कागजात बनाने में माहिर है। उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम भी दिया। साथ ही इस मामले में आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: देहरादून में चोरी के दस क्विंटल सरिया के साथ दो गिरफ्तार Dehradun News
पुलिस आरोपितों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपित अंसार पर लक्सर कोतवाली मे 2011 में वाहन चोरी का मुकदमा दर्ज है। जबकि मुस्तकीम पर 2013 और 2015 में दो मुकदमे दर्ज है।
यह भी पढ़ें: ज्वैलरी और कंफैक्सनरी की दुकान से चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।