बरेली से स्मैक व चरस की खेप लेकर कोटद्वार पहुंचे दो तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद से स्मैक व चरस की खेप लेकर कोटद्वार पहुंचे दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
By Sumit KumarEdited By: Updated: Thu, 27 Aug 2020 07:24 PM (IST)
कोटद्वार (पौड़ी), जेएनएन। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद से स्मैक व चरस की खेप लेकर कोटद्वार पहुंचे दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित कोटद्वार के साथ के ही आसपास के क्षेत्र में नशीले पदार्थो की तस्करी करते थे। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की भी तलाश कर रही है। गुरुवार को कोतवाली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एएएसपी प्रदीप राय ने मामले का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह एंटी ड्रग टास्क फार्स के उपनिरीक्षक रफत अली को सूचना मिली कि दो युवक बरेली से स्मैक व चरस की खेप लेकर कोटद्वार पहुंच रहे हैं।
टीम गठित कर सीआईयू व पुलिस ने शहर में तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। बताया कि दोपहर के समय आर्मी कैंटीन के समीप एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक बिना हेलमेट लगाए बाजार की ओर से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब बाइक को रोका तो युवक भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन कुछ ही दूरी पर ही टीम ने उन्हें दबोच लिया। युवकों के हाथों में पकड़े थैले से एक किलो चरस व एक हजार पुड़िया स्मैक बरामद की गई। आरोपितों ने अपनी पहचान मानुपर निवासी सागर सिंह व शिवपुर निवासी विरेंद्र सिंह के रूप में बताई। आरोपित विरेंद्र पूर्व में भी एक बार एनडीपीएस के मामले में जेल जा चुका है।
यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में दुकानों के बाहर सामान चुराते विदेशी महिला हुई कैमरे में कैद, व्यापारियों में रोष
विकासनगर में पांच ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तारविकासनगर के धर्मावाला क्षेत्र चैकपोस्ट दर्रा रीट पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को पांच ग्राम स्मैके साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम गुलफाम पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम बैरागी वाला थाना सहसपुर बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ा विकासनगर के डाकपत्थर पुलिस ने ग्राम अंबाडी जूडो रोड स्थित वन विभाग बैरियर में मातबर सिंह पुत्र जोतराम निवासी राजावाला को अवैध रूप से स्कूटी में लाई जा रही देशी शराब के 50 पव्वे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें: विधायक महेश नेगी पहुंचे महिला आयोग, नहीं हुई सुनवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।