होटल में ठहरी महिला का मुंह दबाकर की गई थी हत्या, फरार युवक को तलाशना पुलिस के लिए बनी चुनौती
धारा पुलिस चौकी के निकट एंबेसडर होटल के कमरा नंबर 321 में ठहरी महिला का मुंह दबाकर हत्या की गई थी। शरीर के अंदरूनी हिस्से में ब्लीडिंग होने के कारण महिला का चेहरा व गाल नीले हो गए जबकि नाक व मुंह से खून निकलने लगा।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 16 Mar 2021 10:11 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून: धारा पुलिस चौकी के निकट एंबेसडर होटल के कमरा नंबर 321 में ठहरी महिला का मुंह दबाकर हत्या की गई थी। शरीर के अंदरूनी हिस्से में ब्लीडिंग होने के कारण महिला का चेहरा व गाल नीले हो गए, जबकि नाक व मुंह से खून निकलने लगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।
महिला को होटल में लेकर आने वाला युवक अब भी फरार है, जिसकी तलाश करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है, क्योंकि युवक ने होटल में जो पहचानपत्र दिया था, वह किसी और का पाया गया। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरे में आई फुटेज के आधार पर ही आरोपित की तलाश कर रही है। युवक के हत्थे चढऩे के बाद ही महिला की हत्या के कारणों का पता लग सकेगा। उधर, मंगलवार को पुलिस ने होटल से मिले पहचानपत्र पर लिखे पते पर जाकर पड़ताल की तो पता चला कि पहचानपत्र किसी और का है। पुलिस को आशंका है कि आरोपित ने जो पहचानपत्र जमा कराया वह कहीं से उसके हाथ लगा था। पुलिस ने दोबारा घटनास्थल का दौरा किया और होटल स्टाफ से पूछताछ की। इस दौरान पता लगा कि युवक शाम करीब साढ़े सात बजे मुस्कान उर्फ नुसरत को लेकर आया था, जहां दोनों कुछ समय कमरे में ही रहे।
11 बजे युवक ने एक होटल के एक कर्मचारी से कुछ सामान मंगवाया। करीब साढ़े 12 बजे युवक अपना बैग होटल के कमरे में ही छोड़कर चुपके से निकल गया। इसकी होटल स्टाफ को भनक तक नहीं लगी। पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या रात 12 बजे के करीब हुई। पुलिस के अनुसार, युवक को डर था कि यदि वह बैग लेकर निकलता तो स्टाफ को इसकी जानकारी मिल जाती। पुलिस को बैग से दो नई पैंट भी मिलीं। ये पैंट दिसंबर व मार्च महीने में ही सेलाकुई के एक टेलर से सिलवाई गई थीं। पुलिस ने टेलर से भी पूछताछ की तो टेलर ने कहा कि पैंट उसने सिलीं जरूर, मगर युवक कौन था, वह नहीं जानता।
जावेद ने ही महिला को ऑटो में बैठाया थापुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि मुस्कान के पति जावेद ने ही उसे ऑटो में बैठाकर होटल पहुंचाया था। यह बात आटो चालक ने पुलिस को बताई है। जब पुलिस ने जावेद से पूछताछ की तो उसने बताया कि आटो चालक के बयान सही नहीं हैं।
होटल स्टाफ की भूमिका भी संदिग्धइस मामले में कहीं न कहीं होटल स्टाफ की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है। यदि होटल का स्टाफ सतर्क रहता तो युवक होटल से फरार नहीं हो पाता। वहीं होटल स्टाफ ने होटल में ठहरने के लिए आई महिला का कोई पहचान पत्र नहीं लिया। इसके अलावा न तो युवक की एंट्री के दौरान रुकने का समय नोट किया और ना ही पूरे 12 घंटे जिस कमरे में महिला रह रही थी, उसकी सुध ली।
एसपी सिटी सरिता डोबाल का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद यह बात सामने आ रही है कि महिला का मुंह किसी चीज से दबाकर उसकी हत्या की गई है। हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। होटल से फरार हुए युवक का अभी पता नहीं लग पाया है। महिला की हत्या किन कारणों से हुई, इसकी जानकारी युवक के पकड़े जाने के बाद ही मिल सकेगी। हत्या का तीसरा आरोपित गिरफ्तारथाना सहसपुर की पुलिस ने शंकरपुर से बच्चे का अपहरण कर हत्या मामले के तीसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है। थाना सहसपुर अंतर्गत शंकरपुर से पांच साल के अभय की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने मामले की जांच की तो शंकर राय निवासी ग्राम मैसी पोस्ट अरोही दरभंगा बिहार हाल निवासी मच्छीवाला जमनपुर थाना सेलाकुई का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने रविवार देर रात शंकर को सभावाला तिराहे से गिरफ्तार किया। शंकर से पूछताछ में पता चला कि वह वेल्डिंग करता है। वर्ष 2006-2007 से बच्चे की हत्या में जेल भेजे गए अनीस सलमानी व मोहम्मद अनीस को जानता है। तीनों एक साथ तिरूपति फैक्ट्री में काम करते थे। बाद में मो. अनीस टैक्सी चलाने लगा। वह सभी बीच बीच में एक-दूसरे से मिलते रहते थे। तीनों को पैसों की आवश्यकता थी। जिसको देखते हुए तीनों ने शंकरपुर से पांच साल के अभय के अपहरण की योजना बनाई।
यह भी पढ़ें-नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने पर दो के खिलाफ मुकदमाUttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।