Move to Jagran APP

नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला आरोपित को भेजा जेल

चार माह पूर्व रहस्यमय परिस्थितयों में लापता हुई एक नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर नाबालिग को भगा ले जाने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दिनांक 23 सितंबर 2020 को ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।

By Sumit KumarEdited By: Updated: Fri, 29 Jan 2021 11:19 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया है।
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: चार माह पूर्व रहस्यमय परिस्थितयों में लापता हुई एक नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर नाबालिग को भगा ले जाने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है।  इस मामले में 23 सितंबर 2020 को ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी घर में किसी को बिना कुछ बताए कहीं चली गयी है। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू की। इसके लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगालने के साथ किशोरी के साथियों व संपर्क वालों से पूछताछ की गयी। पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त किशोरी को एक युवक हल्द्वानी में जगह बदल बदल कर रह रहा है। हाल में ही युवक किशोरी को लेकर ऋषिकेश आया था।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Crime: साढ़े तीन किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार, एक फरार

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह नाबालिग को गुमानीवाला श्यामपुर रेलवे फाटक के पास से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम रविंद्र विश्वास पुत्र दुलाल विश्वास निवासी ग्राम जोशी कॉलोनी पोस्ट मझोला थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि तहरीर के बाद से इस मामले में पैनी नजर रखी जा रही थी। 

यह भी पढ़ें- हथियारों की तस्करी करते एक गिरफ्तार, पांच तमंचे बरामद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।