सीमेंट कारोबारी की कार से 3.40 लाख बरामद, कार सवार कारोबारी नहीं दे पाए रकम का ब्यौरा
स्टेटिक्स सर्विलांस टीम (एसएसटी) और पुलिस ने सोलानी पार्क के पास एक कार से 3.40 लाख की रकम बरामद की है। यह रकम लक्सर क्षेत्र के एक सीमेंट कारोबारी की है। सीमेंट कारोबारी रकम का ब्यौरा नहीं दे पाए हैं। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
By Sumit KumarEdited By: Updated: Sun, 30 Jan 2022 08:44 PM (IST)
जागरण संवाददाता, रुड़की : स्टेटिक्स सर्विलांस टीम (एसएसटी) और पुलिस ने सोलानी पार्क के पास एक कार से 3.40 लाख की रकम बरामद की है। यह रकम लक्सर क्षेत्र के एक सीमेंट कारोबारी की है। सीमेंट कारोबारी रकम का ब्यौरा नहीं दे पाए हैं। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
विधानसभा चुनाव में कालेधन के इस्तेमाल को रोकने के लिए एसएसटी की टीम पुलिस के साथ मिलकर बार्डर और शहर के अंदर वाहनों की चेङ्क्षकग कर रही है। रविवार को टीम कलियर रोड पर सोलानी पार्क के पास वाहनों की चेङ्क्षकग कर रहे थी। इसी दौरान रुड़की की तरफ आ रही एक कार को चेङ्क्षकग के लिए रोका गया। टीम ने कार की तलाशी ली तो उसके अंदर रुपयों का एक पैकेट रखा हुआ मिला। टीम ने कार सवार व्यक्तियों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम सीमेंट कारोबारी गुलशेर निवासी बसेडी लक्सर, तथा शमीम निवासी एथल बताया। टीम कार सवारों को अपने साथ कोतवाली ले आई।
पुलिस की पूछताछ में वह यह नहीं बता सके कि यह रकम कहां से और किस उद्देश्य के लिए लेकर जा रहे थे। सिविल लाइंस कोतवाली के उप निरीक्षक संजीव ममगाईं ने बताया कि कार से मिली 3.40 लाख की रकम को कोषागार कार्यालय में जमा कराया जाएगा।
फैक्ट्री से लोहा चुराने वाले वाले चार आरोपित गिरफ्तारसिडकुल की फैक्ट्री से लाखों का लोहा चोरी करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब साढ़े चार क्विंटल लोहा बरामद किया गया है। साथ ही इनके कब्जे से फैक्ट्री के बाहर से चोरी की गई बाइक और एक तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि सिडकुल की एआरडी टूल्स एंड टेक्नोलॉजी कंपनी में बीते 24 जनवरी की रात को कई क्विंटल लोहा चोरी हुआ था। कंपनी मालिक इमरान अहमद निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।यह भी पढ़ें- संजय चौधरी का आरोप, सुधीर बिंडलास के कहने पर रजिस्ट्रार आफिस में जमीन के दस्तावेजों से हुई छेड़छाड़
इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया। सूचना मिलने पर सिडकुल-रोशनाबाद मार्ग पर चेङ्क्षकग करते हुए पुलिस टीम ने दो आरोपितों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उनके दो अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर रोशनाबाद शराब के ठेके के पीछे छिपाया गया साढ़े चार क्विंटल लोहा बरामद कर लिया गया। साथ ही फैक्ट्री के बाहर से चोरी की गई पराग सक्सेना निवासी सिडकुल की बाइक भी उनके कब्जे से बरामद की गई।
आरोपितों ने अपनी पहचान अब्दुल रहमान, फरमान, शेरखान व जिशान निवासीगण पखनपुर थाना गंगोह सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताई। आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- जानें- कौन है यशपाल तोमर, जिसका वेस्ट यूपी से लेकर राजस्थान तक फैला है जाल; चढ़ा एसटीएफ के हत्थे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।