Uttarakhand lockdown: यहां पुलिस ने कंधों पर ढोकर 20 किलोमीटर दूर पहुंचाया राशन, जानिए
coronavirus के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में किए गए लॉकडाउन के कारण कई लोग ऐसे हैं जिनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 14 Apr 2020 02:44 PM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में किए गए लॉकडाउन के कारण कई लोग ऐसे हैं, जिनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। शहरों में तो पुलिस और प्रशासन के साथ तमाम स्वयंसेवी संस्थाएं और सामाजिक संगठन जरूरतमंदों की मदद को आगे आ रहे हैं। मगर, कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं, जहां न तो दुकानें हैं और न ही दिहाड़ी मजदूरी कर पारिवार पालने वाले लोगों के पास खाद्य सामग्री। ऐसे ही एक दूरस्थ गांव की सुध रानीपोखरी पुलिस ने ली। पुलिसकर्मियों ने अपने कंधे पर बीस किलोमीटर ढोकर खाद्य सामग्री गांव तक पहुंचाई।
सोमवार को थानाध्यक्ष रानीपोखरी राकेश शाह को सूचना मिली कि थाना रानीपोखरी से करीब 25 किलोमीटर दूर सीमांत ग्राम सभा गडूल क्षेत्र स्थित ग्राम इठारना में कई बुजुर्ग, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और मजदूर रहते हैं, जिन्हें राशन की आवश्यकता है। थानाध्यक्ष रानीपोखरी ने पुलिस टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक कुंदन राम, कॉन्स्टेबल पूरण सिंह, कॉन्स्टेबल विपिन, कॉन्स्टेबल आनंद को सहायता के लिए रवाना किया। पुलिस टीम ने बीस किलामीटर दूर अपने कंधों पर खाद्य सामग्री लाद कर गडूल गांव पहुंचाई।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: प्रशासन की मदद से जरूरतमंदों को पहुंचा रहे हैं मदद
जहां जरूरतमंदों को उनकी आवश्कता अनुसार राशन उपलब्ध कराया गया। पुलिस ने इन्हें मास्क और जूस भी वितरित किया। पुलिस की इस सेवा और कर्तव्यपरायणता को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस के कार्यों की सराहना की और उनका धन्यवाद अदा किया। थानाध्यक्ष राकेश शाह ने बताया कि पुलिस ने गांव में ऐसे जरूरतमंदों की सूची तैयार की है। आगे भी उनतक हरसंभव मदद पहुंचायी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: बड़ी संख्या में मदद को उठे हाथ, कहीं भरा भूखों का पेट, तो कहीं बांटा राशन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।