Move to Jagran APP

नाबालिग के हाथों में बाइक और स्कूटी की चाबी देना पड़ सकता है महंगा, ऐसे ही एक मामले में कटा 35 हजार का चालान

नाबालिग के हाथों में बाइक और स्कूटी की चाबी देना महंगा पड़ सकता है। शहर कोतवाली पुलिस ने घंटाघर पर एक नाबालिग वाहन चालक का 35 हजार रुपये का चालान करते हुए वाहन को सीज कर दिया है।

By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sun, 27 Jun 2021 01:29 PM (IST)
Hero Image
यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे वाहन चालकों के घंटाघर पर रोककर ई-चालान करते पुलिसकर्मी। जागरण
जागरण संवाददाता, देहरादून। नाबालिग के हाथों में बाइक और स्कूटी की चाबी देना महंगा पड़ सकता है। शहर कोतवाली पुलिस ने घंटाघर पर एक नाबालिग वाहन चालक का 35 हजार रुपये का चालान करते हुए वाहन को सीज कर दिया।

धारा चौकी इंचार्ज शिशुपाल राणा ने बताया कि शुक्रवार शाम को पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक नाबालिग स्कूटी चालक खतरनाक तरीके स्कूटी चलाते हुए पहुंचा। उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह भागने का प्रयास करने लगा।

उसे रोक कर जब लाइसेंस मांगा गया तो वह लाइसेंस नहीं दिखा पाया। उम्र की जानकारी लेने पर पता लगा कि वह नाबालिग है। उन्होंने बताया कि स्कूटी का चालान करते हुए सीज कर दिया गया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि नाबालिग के वाहन चलाने पर 25 हजार रुपये का चालान है। इसके अलावा नाबालिग की स्कूटी पर न तो नंबर प्लेट थी और न ही उसने हेलमेट पहना हुआ था।

40 वाहन सीज, 321 चालान किए

शनिवार को कोरोना कर्फ्यू के बावजूद लोग आम दिनों की तरह शहर में घूमते दिखाई दिए। ऐसे में पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग करते हुए 40 वाहन सीज किए। इनमें पांच चौपहिया व 35 दोपहिया वाहन शामिल हैं। वहीं, पुलिस की ओर से 321 वाहनों के कोर्ट के चालान किए गए। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस की ओर से घंटाघर व पटलेनगर कोतवाली पुलिस की ओर से निरंजनपुर सब्जी मंडी चौक में चालान की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें- डीआइजी का पेड़ पर लगे सेबों को सुरक्षा प्रदान करने का फर्जी आदेश हुआ वायरल, एसएसपी पौड़ी को सौंपी जांच

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।