Move to Jagran APP

समर जहां हत्याकांड के शूटर को दून लाने में फंसा पेच, पढ़िए पूरी खबर

चर्चित समर जहां हत्याकांड के शूटर अर्पित त्यागी को दून लाने में पेच फंस गया है। एसएसपी ने बताया कि अर्पित को वारंट-बी पर दून लाने की कोशिशें जारी हैं।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 02 Jun 2019 09:19 AM (IST)
Hero Image
समर जहां हत्याकांड के शूटर को दून लाने में फंसा पेच, पढ़िए पूरी खबर
देहरादून, जेएनएन। चर्चित समर जहां हत्याकांड के शूटर अर्पित त्यागी को दून लाने में पेच फंस गया है। उत्तर प्रदेश की पुलिस ने गाजियाबाद की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है कि अर्पित पर और भी कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनकी सुनवाई चल रही है। ऐसे में उसे वारंट-बी पर हाल-फिलहाल में उत्तराखंड पुलिस को दिए जाने से अन्य मुकदमों की सुनवाई पर असर पड़ेगा। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि फिलहाल अर्पित को वारंट-बी पर दून लाने की कोशिशें जारी हैं। इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

बता दें, मुजफ्फरनगर निवासी समर जहां (23) की सात मई की रात सहस्रधारा रोड पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। खुलासा होने पर पता कि उसकी हत्या में दवा कारोबारी राकेश गुप्ता, उसकी पत्नी सीमा, बेटे कार्तिक का हाथ था। राकेश ने पैसे का इंतजाम किया, जबकि सीमा और कार्तिक ने मोमीन नाम के अपराधी के जरिये मुजफ्फरनगर के कुख्यात अर्पित त्यागी को दो लाख रुपये में सुपारी दी थी। अर्पित को छोड़ हत्याकांड में शामिल सभी आरोपित दस मई को ही गिरफ्तार कर लिए गए थे, लेकिन अर्पित ने पुलिस की निगाहों से बचते हुए बीस मई को गाजियाबाद की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था।

तभी से देहरादून की पुलिस उसे वारंट-बी पर दून जाने की कोशिश में जुट थी। पुलिस की ओर से गाजियाबाद की अदालत में दाखिल प्रार्थना पत्र सुनवाई करते हुए अदालत ने एक जून को वारंट-बी पर उसे देहरादून भेजने की तिथि तय की थी, लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से अर्पित पर दर्ज अन्य मुकदमों का हवाला देते हुए कहा गया कि कई मुकदमों में अभी सुनवाई चल रही है। एसएसपी ने कहा कि अर्पित त्यागी को दून लाने की कोशिशें जारी है। वारंट-बी के लिए फिर से अदालत में अर्जी लगाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: नशेड़ी ने मां बेटे को बेरहमी से लाठी से पीटपीट कर मार डाला, ससुर व बहू की भी हत्‍या की कोशिश

यह भी पढ़ें: सूरी हत्याकांड में वांछित प्रापर्टी डीलर रविकांत किरयाना मेरठ से गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।