क्रिकेटर अभिमन्यु के घर हुई लूट मामले में 70 से अधिक लोगों के पुलिस ने लिए बयान
क्रिकेटर अभिमन्यु के माता-पिता को बंधक बनाकर हुई सनसनीखेज लूट की वारदात की जांच में अब तक मिली 21 संदिग्ध गाड़ियों में से 14 के मालिकों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 26 Sep 2019 08:31 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन के माता-पिता को बंधक बनाकर हुई सनसनीखेज लूट की वारदात की जांच में अब तक मिली 21 संदिग्ध गाड़ियों में से 14 के मालिकों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है। तीन गाड़ियों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं, जिन पर पुलिस ने आगे की जांच फोकस कर दी है। बुधवार को एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने पुलिस कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को एक बार फिर बारीकी से देखा। वहीं, अब तक पुलिस 70 से अधिक लोगों के बयान ले चुकी है। साथ ही आरपी ईश्वरन से भी पुलिस ने बुधवार को एक बार फिर घटना के बाबत सिलसिलेवार जानकारी ली।
बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के पिता और अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के संचालक आरपी ईश्वरन के मसूरी रोड पर मालसी स्थित बंगले पर रविवार की रात सवा आठ बजे हथियारों से लैस बदमाशों ने धावा बोला था। करीब डेढ़ घंटे तक लूटपाट करने के बाद बदमाश रात के पौने दस बजे के करीब ईश्वरन दंपती, उनके दो नौकरों और गार्ड के हाथ-पैर बांध कर फरार हो गए थे। पुलिस उसी रात से इस बात की तस्दीक करने में जुट गई थी कि बदमाश ईश्वरन के घर तक कैसे पहुंचे और फरार होने का रूट क्या था। इसका पता लगाने के लिए राजपुर पुलिस की टीम ने एसपी सिटी श्वेता चौबे की अगुवाई में मसूरी डायवर्जन से लेकर राजपुर रोड और आशारोड़ी चेकपोस्ट तक के डेढ़ सौ से अधिक कैमरों की फुटेज खंगाली। इस दौरान 21 गाड़ियों के पंजीकरण नंबर मिले थे, जिनका मूवमेंट मसूरी डायवर्जन से लेकर आशारोड़ी चेकपोस्ट तक था। हालांकि, शहर से बाहर निकलने के भी अन्य रास्तों से वारदात की रात गुजरी गाड़ियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
रिश्तेदार से मिली थी वारदात की जानकारी
ईश्वरन दंपति को बंधक बनाकर लूटने के बाद बदमाशों ने मुख्य दरवाजे को लॉक कर चाबी बाहर फेंक दी। पुलिस का कहना है कि रात साढ़े दस बजे के करीब उनके एक रिश्तेदार घर पहुंचे तो उन्हें भीतर से रोने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। रिश्तेदार ने फोन मिलाने की कोशिश की तो किसी भी नंबर पर बात नहीं हो पाई। इसके बाद उन्होंने बाहर से ईश्वरन को आवाज लगाई, जिसके बाद उन्हें पता चला कि यहां बेहद सनसनीखेज तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है। पुलिस के अनुसार दरवाजा भी उसी रिश्तेदार ने बाहर फेंकी चाबियों को खोज कर खोला था।
डेढ़ घंटे के दौरान एक भी फोन कॉल नहीं
इसे महज संयोग ही कहा जाएगा कि ईश्वरन दंपती के मोबाइल नंबरों पर रविवार की रात सवा आठ बजे से पौने दस बजे तक एक भी फोन कॉल नहीं आया। यदि किसी का फोन आता तो संभव था कि पुलिस को वारदात की जानकारी पहले मिल गई होती और बदमाशों के उसी दिन पकड़े जाने का संभावना काफी हद तक बढ़ जाती।यह भी पढ़ें: क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन के घर कार से आए थे बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज
देर रात पुलिस टीमों से लिया फीडबैकएसएसपी अरुण मोहन जोशी ने लूटकांड की जांच को गठित छह में से चार टीमों के साथ बुधवार देर रात तक बैठक की। इस दौरान घटना में सामने आए अब तक के तथ्यों पर गौर करने के साथ उनकी एक दूसरे से कड़ी जोड़ने का प्रयास किया गया। सूत्रों की मानें तो अगले एक-दो दिन में पुलिस घटना का खुलासा कर सकती है।यह भी पढ़ें: क्रिकेटर अभिमन्यु के घर हुई लूट में पुलिस को पश्चिमी यूपी के बदामशों की तलाश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।