Move to Jagran APP

ठगों तक पहुंची पुलिस, जल्द हो सकता है खुलासा; पढ़िए पूरी खबर Dehradun News

झांसा देकर हुई दो लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर ली है। आरोपित कैंट कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 21 Jun 2019 03:52 PM (IST)
Hero Image
ठगों तक पहुंची पुलिस, जल्द हो सकता है खुलासा; पढ़िए पूरी खबर Dehradun News
देहरादून, जेएनएन। कम कीमत पर 20 लाख डॉलर देने का झांसा देकर हुई दो लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर ली है। आरोपित कैंट कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस वारदात का एक-दो दिन में खुलासा कर सकती है।

बता दें कि दीवान बोरा पुत्र लक्ष्मण सिंह बोरा निवासी ग्राम खरेड़ा अल्मोड़ा डीएवी डिग्री कॉलेज में कैंटीन चलाते हैं। वह यहां बद्रीश कॉलोनी जोगीवाला में परिवार के साथ रहते हैं। आरोप है कि बीते 14 जून को उनसे प्रिंस चौक पर दो युवक मिले। युवकों ने कहा कि उनकी मां के पास 20 लाख डॉलर हैं। लेकिन, वह उसे अपनी मां से सस्ते में डॉलर दिलवा देंगे। इस बीच दीवान की मुलाकात युवकों की कथित मां से भी हुई। उसने भी यही बात दोहराई कि उसके बच्चे कोई काम धंधा नहीं करते। बच्चों को यह डॉलर दिए तो वह बर्बाद कर देंगे। ऐसे में वह चाहें तो उन्हें वह डॉलर सस्ते में दे सकती हैं। इस बीच दीवान की युवकों और उक्त महिला से बात होने लगी।

 बुधवार को दोनों युवकों ने उन्हें कांवली रोड पर बुलाया। युवक वहां कार से पहुंचे, जबकि दीवान अपनी स्कूटी से आए। स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कर दीवान युवकों की कार में बैठ गए। युवकों ने एक बैग उन्हें दिया और कहा कि इसमें 20 लाख डॉलर हैं। इस पर दीवान ने दो लाख रुपये से भरा बैग उन्हें दे दिया। इसके बाद दीवान कार से उतर गए और दोनों युवक वहां से फरार हो गए। थोड़ी देर बाद दीवान ने बैग खोलकर देखा तो उसमें रद्दी के बंडल रखे थे। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि आरोपितों के बारे में अहम सुराग हाथ लगे हैं। अभी जांच चल रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

गिफ्ट वाउचर का झांसा देकर 35 हजार ठगे

क्रेडिट कार्ड पर गिफ्ट वाउचर भेजने का झांसा देकर जालसाजों ने करीब पैंतीस हजार रुपये की ठगी कर ली। मामले में नेहरू कॉलोनी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, अजय भट्ट निवासी टीएचडीसी कॉलोनी का भारतीय स्टेट बैंक में खाता है। इस पर उन्होंने क्रेडिट कार्ड भी ले रखा है। अजय भट्ट का आरोप है कि कुछ दिन पहले एक फोन आया। फोन करने वाली युवती ने बताया कि वह बैंक की क्रेडिट कार्ड की शाखा से बोल रही है। उसने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने जो खरीदारी की थी कि उसके बदले गिफ्ट वाउचर भेजना है। भट्ट ने कहा कि तब तो उन्होंने फोन कॉल को नजरअंदाज कर दिया, लेकिन युवती का बार-बार फोन आने लगा। इस पर यकीन कर उन्होंने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी दे दी। 

इसके कुछ ही देर बाद उनके खाते से 34,997 रुपये का ट्रांजेक्शन हो गया। एसओ दिलबर नेगी ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिस मोबाइल नंबर से अजय भट्ट को फोन आया था, उसकी सीडीआर भी निकलवाई जा रही है। वहीं आनलाइन ट्रांजेक्शन के बारे में बैंक से ब्योरा मांगा गया है। जमीन दिलाने के नाम पर 13 लाख ठगे देहरादून: पटेलनगर के चांदचक बंजारावाला में 63 बीघा भूमि दिलाने का झांसा देकर 13 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।

शिकायतकर्ता सुभाष पंवार निवासी पूर्वी पटेलनगर का आरोप है कि एक परिचित के माध्यम से वह जून 2018 में अब्दुल अजीज पुत्र फकीरा निवासी नगला झिंझाना, शामली से मिले। उसने कहा कि यह अपनी जमीन बेचना चाह रहे हैं। डील फाइनल होने पर अलग-अलग किश्तों में तेरह लाख का भुगतान कर दिया गया, लेकिन महीनों गुजर जाने के बाद भी अब्दुल अजीज व उसके पक्ष के द्वारा रजिस्ट्री नहीं की गई। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि मामले में अब्दुल अजीज और मो. रियाज निवासी बंजारावाला व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: भाई-बहन को एफआरआइ में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख ठगे Dehradun News

यह भी पढ़ें: डॉलर देने का झांसा देकर दो लाख की ठगी, पुलिस जांच में जुटी

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।