Move to Jagran APP

'जो करना है कर लो...' इस बार आम आदमी ने पुलिस को सिखाया सबक, वर्दी का खौफ दिखाकर हड़पे थे 47 हजार

देहरादून में एक पुलिसकर्मी ने वर्दी का फायदा उठाकर एक दुकानदार से 47000 रुपये धोखे से ट्रांसफर करवाए। जब दुकानदार ने रुपये वापस मांगे तो पुलिसकर्मी ने उसे धमकाया। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पुलिसकर्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। आरोपित पहले भी इसी तरह ठगी कर चुका है। अधिक जानकारी के लिए आप ऑनलाइन खोज कर सकते हैं।

By Soban singh Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 12 Nov 2024 01:50 PM (IST)
Hero Image
वर्दी का खौफ दिखाकर पुलिसकर्मी ने 47 हजार रुपये हड़पे - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, देहरादून। रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने वर्दी का खौफ दिखाकर एक दुकानदार से अपने खाते में धोखे से 47 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब रुपये वापस मांगे गए तो उसने दुकानदार को धमकाकर चुप करवा दिया। दुकानदार ने कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी तो आइएसबीटी से पुलिस मौके पर पहुंची। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित पुलिसकर्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में आदित्य आनंद निवासी मेहूंवाला माफी, शिमला बाईपास रोड ने बताया कि वह नौ नवंबर को चौहान मोहल्ला माफी के निकट अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी आया। पुलिसकर्मी की नेमप्लेट पर जौनी सिंह लिखा हुआ था। उसने बताया कि वह पटेलनगर कोतवाली में तैनात है।

इस तरह फैलाया जाल

उसे खाते में तत्काल 47,000 रुपये की जरूरत है, जोकि कैश के रूप में वापस कर देगा। दुकानदार ने पुलिसकर्मी का सम्मान करते उनके खाते में 47,000 रुपये आनलाइन ट्रांसफर कर दिए। रुपये मांगने पर पुलिसकर्मी का व्यवहार एकदम बदल गया और धमकी देने लगा कि वह रुपये वापस नहीं करेगा, जो करना है कर लो।

दुकानदार ने तत्काल कंट्रोल रूम में दी सूचना

दुकानदार ने तत्काल कंट्रोल रूम में फोन कर घटना के बारे में बताया। कुछ ही देरी में आइएसबीटी से चीता पुलिस पहुंच गई। पुलिसकर्मी के बारे में जब पता किया गया तो वह पूर्व में भी शहर कोतवाली क्षेत्र में इसी तरह एक दुकानदार से ठगी कर चुका है। उस समय एसएसपी ने आरोपित पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया था। एसआइबीटी पुलिस चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल ने बताया कि पुलिसकर्मी रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात है। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हरकी पैड़ी पुलिस चौकी को मिला नया भवन

हरकी पैड़ी पुलिस चौकी के नए भवन का लोकार्पण करते सीएम धामी: जागरण

हरिद्वार: हरकी पैड़ी पुलिस चौकी के नव निर्मित भवन का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकार्पण किया। इस दौरान डीजीपी अभिनव कुमार, आईजी गढ़वाल करन सिंह नाग्नयाल व एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने सीएम धामी का स्वागत किया। पारंपरिक शैली में निर्मित चौकी का नया भवन श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण के केन्द्र है।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, शहर विधायक मदन कौशिक, जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किरण सिंह, एसपी रेलवे सरिता डोबाल, एसपी क्राइम पंकज गैरोला, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एएसपी जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल, शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा आदि मौजूद रहे।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।