हरिद्वार: चुनाव ड्यूटी में तैनात मतदान अधिकारी शिक्षक का खेत में मिला शव, ट्रेनिंग के लिए निकले थे घर से
चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात एक मतदान अधिकारी काखेत से शव बरामद हुआ है। बताया गया कि वो ट्रेनिंग के लिए रुड़की गया था लेकिन फिर घर वापस नहीं लौटा। पुलिस ने फिलहाल मामले में जांच शुरू कर दी है।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sun, 06 Feb 2022 01:35 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। मतदान अधिकारी के तौर पर चुनाव ड्यूटी में तैनात एक शिक्षक का शव खेत से बरामद हुआ है। बताया गया है कि मतदान अधिकारी ट्रेनिंग के लिए रुड़की गया था और उसके बाद घर नहीं पहुंचा। बहादराबाद क्षेत्र के बढ़ेडी गांव के पास मूलदास पुर माजरा में रविवार की सुबह उसका शव मिला है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस के मुताबिक सलेमपुर के सरकारी इंटर कॉलेज में कनिष्ठ सहायक के तौर पर तैनात अभिषेक की ड्यूटी चुनाव में मतदान अधिकारी के तौर पर लगी थी। शनिवार को मतदान अधिकारियों की रुड़की में ट्रेनिंग थी। इसके बाद से वह घर नहीं लौट पाया था। आज सुबह उसका शव बरामद हुआ। बहादराबाद थानाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि अभिषेक के घर का पता मालूम किया जा रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढें- Uttarakhand crime : ऊधमसिंह नगर पुलिस चुनाव के दौरान नशीले पदार्थ पकड़ने के मामले में टाप पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।