Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड में 77 केंद्रों पर होगी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा, जानिए

उत्‍तराखंड के सरकारी व निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश के 17 शहरों में कुल 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 25 Apr 2019 04:28 PM (IST)
Hero Image
उत्‍तराखंड में 77 केंद्रों पर होगी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा, जानिए
देहरादून, जेएनएन। प्रदेश के सरकारी व निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जीप 2019) के लिए प्रदेश के 17 शहरों में कुल 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राएं 41 केंद्रों में परीक्षा देंगे। जबकि फार्मेसी की परीक्षा 19 केंद्रों में होगी। होटल मैनेजमेंट सहित अन्य ट्रेडों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए 17 केंद्र बनाए गए हैं। प्रवेश परीक्षा 28 व 29 अप्रैल 2019 को संपन्न कराई जाएगी।

उत्‍तराखंड में पॉलीटेक्निक संस्थानों में कुल 20,990 सीटों के लिए 22,833 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। प्राविधिक शिक्षा परिषद के तहत प्रदेश के राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में 5685 सीटें हैं। जबकि निजी संस्थानों में 14,940 व राजकीय सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थानों में 365 सीटों पर दाखिले होंगे। प्रवेश परीक्षा पास कर मैरिट में आए छात्र-छात्राओं को राजकीय पालीटेक्निक में प्रवेश दिया जाएगा, उसके बाद सहायता प्राप्त और फिर निजी पालीटेक्निकों में प्रवेश होगा।

प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तराखंड के सचिव हरि सिंह ने बताया कि प्रदेश में निर्धारित 77 परीक्षा केंद्रों में 28-29 अप्रैल 2019 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच दो पाली में होगी।

इन केंद्रों में होगी इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा

  • देहरादून व उधम सिंह नगर में छह-छह परीक्षा केंद्र 
  • रुड़की में पांच परीक्षा केंद्र
  • उत्तरकाशी, श्रीनगर गढ़वाल, हल्द्वानी में तीन-तीन परीक्षा केंद्र
  • हरिद्वार, नई टिहरी, गौचर, रुद्रप्रयाग व अल्मोड़ा में दो-दो परीक्षा केंद्र  
  • नैनीताल, कोटद्वार, पिथौरागढ़, बागेश्वर, लोहाघाट में एक-एक परीक्षा केंद्र
कब किसकी होगी परीक्षा

  • 28 अप्रैल 2019 : इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कोर्स और डिप्लोमा इन फार्मेसी।
  • 29 अप्रैल, 2019: होटल मैनजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, मॉडर्न ऑफिस मैनजमेंट एंड सेक्रेट्रियल प्रैक्टिस, पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, टेक्सटाइल डिजाइन आदि। 
यह हैं दून के परीक्षा केंद्र

  • राजकीय पालीटेक्निक संस्थान पित्थूवाला
  • श्री लक्ष्मण राजकीय इंटर कॉलेज पथरीबाग
  • श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज पथरी बाग (यहां दो परीक्षा केंद्र हैं)
  • चिल्ड्रेन मार्डन ऐकेडमी माजरा 
  • राजकीय कन्या पालीटेक्निक सुद्धोवाला
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में दाखिले का काउंटडाउन शुरू

अगर आप सैनिक परिवार से ताल्लुख रखते हैं और विधि क्षेत्र में कॅरियर बनाने के इच्छुक हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ (एआइएल) मोहाली ने बीए एलएलबी में दाखिले की अधिसूचना जारी कर दी है। सैनिक परिवार के साथ ही इसमें सामान्य परिवारों के बच्चों के लिए भी मौका है। संस्थान की प्रवेश परीक्षा आठ जून को होगी। इच्छुक उम्मीदवार 14 मई तक संस्थान की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड में यह परीक्षा देहरादून में होगी। आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एक प्रतिष्ठित विधि संस्थान है व इसे नैक का ए ग्रेड मिला हुआ है। जिसका संचालन आर्मी वेल्फेयर एजुकेशन सोसायटी द्वारा किया जाता है। 

बीए एलएलबी की संस्थान में 80 सीट हैं। जिसमें 60 सीट सैनिकों के बच्चों व 16 पंजाब के नागरिकों के लिए आरक्षित हैं। जबकि ऑल इंडिया श्रेणी की चार सीट हैं। लॉ प्रेप दून के निदेशक एसएन उपाध्याय ने बताया कि बीए एलएलबी की परीक्षा 200 अंकों की होगी। जिसमें मेटल एबिलिटी, जनरल नॉलेज व करेट अफेयर्स, लॉ एप्टीट्यूट व अंग्रेजी के 50-50 नंबर के सेक्शन होंगे। ऑनलाइन होने वाली परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसकी तैयारी ठीक क्लैट की ही तर्ज पर होती है। पर छात्रों के लिए राहत की बात यह है कि इसमें निगेटिव मार्किग नहीं है। 

महत्वपूर्ण तिथियां 

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-14 मई। 
  • विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन-17 मई। 
  • एडमिट कार्ड जारी-2 जून। 
  • प्रवेश परीक्षा-8 जून। 
  • परिणाम जारी-14 जून। 
  • प्रथम काउंसिलिंग-17 जुलाई। 
  • द्वितीय काउंसिलिंग-19 जुलाई। 
ये है शुल्क 

  • रजिस्ट्रेशन शुल्क-3000 रुपये। 
  • विलम्ब शुल्क-एक हजार रुपये। 
  • यहां करें लॉगइन  www.ail.ac.in
यह भी पढ़ें: नीट का पेपर करना चाहते हैं क्लीयर, इस तरह करें तैयारी

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड के आइटीआइ होंगे अपग्रेड, इसके लिए कवायद हुई शुरू

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।