उत्तराखंड में 77 केंद्रों पर होगी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा, जानिए
उत्तराखंड के सरकारी व निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश के 17 शहरों में कुल 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 25 Apr 2019 04:28 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। प्रदेश के सरकारी व निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जीप 2019) के लिए प्रदेश के 17 शहरों में कुल 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राएं 41 केंद्रों में परीक्षा देंगे। जबकि फार्मेसी की परीक्षा 19 केंद्रों में होगी। होटल मैनेजमेंट सहित अन्य ट्रेडों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए 17 केंद्र बनाए गए हैं। प्रवेश परीक्षा 28 व 29 अप्रैल 2019 को संपन्न कराई जाएगी।
उत्तराखंड में पॉलीटेक्निक संस्थानों में कुल 20,990 सीटों के लिए 22,833 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। प्राविधिक शिक्षा परिषद के तहत प्रदेश के राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में 5685 सीटें हैं। जबकि निजी संस्थानों में 14,940 व राजकीय सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थानों में 365 सीटों पर दाखिले होंगे। प्रवेश परीक्षा पास कर मैरिट में आए छात्र-छात्राओं को राजकीय पालीटेक्निक में प्रवेश दिया जाएगा, उसके बाद सहायता प्राप्त और फिर निजी पालीटेक्निकों में प्रवेश होगा।
प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तराखंड के सचिव हरि सिंह ने बताया कि प्रदेश में निर्धारित 77 परीक्षा केंद्रों में 28-29 अप्रैल 2019 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच दो पाली में होगी।
इन केंद्रों में होगी इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा
- देहरादून व उधम सिंह नगर में छह-छह परीक्षा केंद्र
- रुड़की में पांच परीक्षा केंद्र
- उत्तरकाशी, श्रीनगर गढ़वाल, हल्द्वानी में तीन-तीन परीक्षा केंद्र
- हरिद्वार, नई टिहरी, गौचर, रुद्रप्रयाग व अल्मोड़ा में दो-दो परीक्षा केंद्र
- नैनीताल, कोटद्वार, पिथौरागढ़, बागेश्वर, लोहाघाट में एक-एक परीक्षा केंद्र
- 28 अप्रैल 2019 : इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कोर्स और डिप्लोमा इन फार्मेसी।
- 29 अप्रैल, 2019: होटल मैनजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, मॉडर्न ऑफिस मैनजमेंट एंड सेक्रेट्रियल प्रैक्टिस, पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, टेक्सटाइल डिजाइन आदि।
यह हैं दून के परीक्षा केंद्र
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- राजकीय पालीटेक्निक संस्थान पित्थूवाला
- श्री लक्ष्मण राजकीय इंटर कॉलेज पथरीबाग
- श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज पथरी बाग (यहां दो परीक्षा केंद्र हैं)
- चिल्ड्रेन मार्डन ऐकेडमी माजरा
- राजकीय कन्या पालीटेक्निक सुद्धोवाला
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-14 मई।
- विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन-17 मई।
- एडमिट कार्ड जारी-2 जून।
- प्रवेश परीक्षा-8 जून।
- परिणाम जारी-14 जून।
- प्रथम काउंसिलिंग-17 जुलाई।
- द्वितीय काउंसिलिंग-19 जुलाई।
- रजिस्ट्रेशन शुल्क-3000 रुपये।
- विलम्ब शुल्क-एक हजार रुपये।
- यहां करें लॉगइन www.ail.ac.in