Move to Jagran APP

उत्तराखंड में बिजली संकट शुरू, जमकर की जा रही कटौती से लोग परेशान

प्रदेश में बिजली की मांग रिकॉर्ड बना रही है और बाजार में बिजली के दाम भी फिर से बढ़ गए हैं। इस कारण जमकर की जा रही कटौती से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई।

By Edited By: Updated: Sat, 23 Jun 2018 08:38 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड में बिजली संकट शुरू, जमकर की जा रही कटौती से लोग परेशान
देहरादून, [जेएनएन]: प्रदेश में बिजली की मांग रिकॉर्ड बना रही है और बाजार में बिजली के दाम भी फिर से बढ़ गए हैं। इसके चलते यूपीसीएल जो बिजली खरीद रहा है, वह पूरी नहीं मिल पा रही है। इससे पहले मई में पूरे महीने यही स्थिति थी। गुरुवार को भी करीब डेढ़ मिलियन यूनिट (एमयू) की कमी रही, जिसके चलते प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में एक से डेढ़ घंटे की कटौती हुई। हालांकि, यूपीसीएल का दावा है कि बिजली की कमी से सिर्फ कुछ औद्योगिक क्षेत्रों में ही कटौती हुई। 

बता दें कि इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में बिजली के अधिकतम दाम नौ रुपये प्रति यूनिट तक पहुंच गए हैं। उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) बिजली खरीद की निर्धारित प्रक्रिया के तहत जो दाम लगा रहा है, एक्सचेंज में उसके दाम ज्यादा हो जा रहे हैं। इस कारण से पूरी बिजली नहीं मिल रही। 

यूपीसीएल के मुख्य अभियंता एवं प्रवक्ता एके सिंह ने बताया कि गुरुवार को बिजली मांग 45.69 एमयू रही, जिसके सापेक्ष सभी स्रोतों से 44.67 एमयू प्राप्त हुई। जलविद्युत परियोजनाओं से करीब 14 एमयू बिजली मिली। 

राजधानी में भी कटौती बिजली की कमी के चलते राजधानी में भी खूब रोस्ट्रिंग यानी कटौती हो रही है। तमाम इलाकों में दिनभर में कई-कई बार आधे-आधे घंटे तक के लिए बिजली गुल हो रही है। 

पांच जून को रही सर्वाधिक बिजली मांग 

मई से अब तक बिजली मांग के रिकॉर्ड कई बार बने और टूटे भी। पिछले साल जून में 43.76 एमयू सर्वाधिक मांग थी। लेकिन, इस साल मई में यह रिकार्ड टूट गया था। पांच जून को तो मांग 46.34 एमयू पहुंच गई।

यह भी पढ़ें: बिजली देगी फिर झटका, बढ़ सकती है इतनी फीसद कीमत

यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूलों में राहत की बिजली, घरेलू दर पर आएगा बिल

यह भी पढें: उत्तराखंड में प्रचंड गर्मी के बीच रिकार्ड मांग ने गिराई बिजली

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।