Move to Jagran APP

आंधी के दौरान बिजली की लाइन नहीं होंगी क्षतिग्रस्त, ऊर्जा निगम उठाएगा ये कदम

सहस्रधारा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए ऊर्जा निगम लाइनों को अंडर ग्राउंड करने जा रहा है। इससे आंधी के दौरान भी बिजली की लाइन सुरक्षित रहेगी।

By BhanuEdited By: Updated: Wed, 08 May 2019 08:32 PM (IST)
Hero Image
आंधी के दौरान बिजली की लाइन नहीं होंगी क्षतिग्रस्त, ऊर्जा निगम उठाएगा ये कदम
देहरादून, हरीश कंडारी। सहस्रधारा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए ऊर्जा निगम लाइनों को अंडर ग्राउंड करने जा रहा है। आंधी-तूफान में लाइन टूटने और फॉल्ट आने की समस्या से निपटने के लिए निगम ने यह कदम उठाया है। 

इसके तहत ऊर्जा निगम ने इस क्षेत्र की 33 केवी की मुख्य लाइन को अंडर ग्राउंड करने का कार्य शुरू कर दिया है। अगले चरण में सहस्रधारा फीडर की 11केवी लाइन को भी अंडर ग्राउंड कर दिया जाएगा।

दून में उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करना ऊर्जा निगम के लिए चुनौती बना हुआ है। खासकर आंधी-तूफान के दौरान ऊर्जा निगम की असहाय हो जाता है। विद्युत लाइनों में टहनियां, पेड़ गिरने आदि के कारण विभाग को घंटों ब्रेक डाउन लेना पड़ता है। इससे लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामने करना पड़ता है। 

विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए ऊर्जा निगम अब तक करोड़ों रुपये खर्च कर चुका है, लेकिन इसके बाद भी खराब मौसम में ब्रेकडाउन और शटडाउन के अलावा विभाग के पास कोई विकल्प नहीं बचता। अब अनाश्वयक रूप से लोगों को पावर कट नहीं झेलना होगा। इसके लिए ऊर्जा निगम ने मुख्य लाइनों को अंडर ग्राउंड करना शुरू कर दिया है। 

फिलहाल सहस्रधारा रोड क्षेत्र में ऊर्जा निगम ने अपनी 33केवी मेन लाइन को अंडर ग्राउंड करने का कार्य शुरू कर दिया है। यहां विभाग 33 केवी लाइन को नालापानी चौक से चूना भट्टा तक करीब डेढ़ किलोमीटर अंडर ग्राउंड कर रहा है। 2.15 करोड़ रुपये के इस कार्य के तहत विभाग ने पाइप बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है। विद्युत वितरण खंड उत्तर के अधिशासी अभियंता बीके सिंह ने बताया कि पाइप बिछाने के बाद यहां केबल डालने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

राजपुर क्षेत्र की लाइन भी होगी अंडरग्राउंड 

सहस्रधारा रोड क्षेत्र की 33केवी लाइन के अंडर ग्राउंड होने के बाद सहस्रधारा फीडर की 11केवी लाइन को भी अंडर ग्राउंड किया जाएगा। इसके लिए 1.50 करोड़ रुपये की डीपीआर ऊर्जा निगम ने तैयार की है। इस लाइन के बाद अगले चरण में दिलाराम चौक से राजपुर रोड की लाइनों और बाद में दीपनगर क्षेत्र में लाइनों को अंडर ग्राउंड करने की योजना है।

अनारवाला से विजय कॉलोनी तक लाइन हो चुकी है अंडरग्राउंड

अनारवाला सब-स्टेशन से सीएम आवास, राजभवन, सर्किट हाउस को जाने वाली 11केवी लाइन को विभाग अंडर ग्राउंड कर चुका है।

जहां ज्यादा पेड़ वहां होती है दिक्कत 

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा के मुताबिक, जिन क्षेत्रों में ज्यादा पेड़ हैं, वहां आंधी-तूफान के दौरान काफी दिक्कतें आती हैं। लाइनों पर पेड़ और टहनियां गिरने से विद्युत आपूर्ति प्रभावित होती है। लाइनें अंडर ग्राउंड करने से उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी। 

यह भी पढ़ें: करोड़ों खर्च, फिर भी दूर नहीं हुआ बिजली का मर्ज; पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: अंधड़ से अंधेरे में डूबा दून, पानी की आपूर्ति ठप; पेड़ गिरने से किसान की मौत

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, 60 किमी की रफ्तार से आंधी की चेतावनी

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।