Move to Jagran APP

शिलॉन्ग हॉलिडे होम में शरारतों से गुदगुदा रहे हैं दून के प्रज्ज्वल

बड़े पर्दे पर काम करने के बाद दून के प्रज्ज्वल नेगी टीवी सीरियल शिलॉन्ग हॉलिडे होम में शरारती युवा रोमियो का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Mon, 08 Jun 2020 12:58 PM (IST)
शिलॉन्ग हॉलिडे होम में शरारतों से गुदगुदा रहे हैं दून के प्रज्ज्वल
देहरादून, जेएनएन। बड़े पर्दे पर काम करने के बाद दून के प्रज्ज्वल नेगी टीवी सीरियल शिलॉन्ग हॉलिडे होम में शरारती युवा रोमियो का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। अपने इस किरदार के जरिये वे दर्शकों को इन दिनों घर बैठे खूब गुदगुदा रहे हैं।

मूलरूप से कोटद्वार निवासी प्रज्ज्वल का परिवार वर्तमान में गढ़वाली कॉलोनी रिंग रोड देहरादून में रहते हैं। प्रज्ज्वल की पढ़ाई देहरादून से ही हुई। इसी साल शुरू में सीरियल के लिए दून में ऑडिशन लिए गए थे। इसमें प्रज्ज्वल का चयन होने के बाद वे मुम्बई चले गए। 

तकरीबन दो महीने तक सीरियल की शूटिंग चली। हालांकि लॉकडाउन के बाद शूटिंग नहीं हुई, लेकिन इसका प्रसारण दूरदर्शन पर शुरू हो गया, जो हर शनिवार और रविवार को प्रसारित हो रहा है। प्रज्ज्वल के पिता हरि नेगी ने बताया कि सीरियल अधिकांश कॉमेडी और प्यार पर आधारित है। प्रज्ज्वल यानी रोमियो को अपने से बड़ी उम्र की लड़की से प्यार हो जाता है। लड़की अमीर होने के कारण रोमियो लड़की की जगह उसके पिता के साथ अच्छा व्यवहार बनाना शुरू कर देता है। 

उन्होंने बताया कि प्रज्ज्वल इससे पहले बड़े पर्दे पर अभिनेता संजय दत्त के साथ फिल्म तोरबाज में अभिनय कर चुके हैं। जिसमें वे क्रिकेटर इमलाल की भूमिका में नजर आएंगे, जो स्वयं युवा मानव बम है। फिल्म की शूटिंग वर्ष 2017 में किर्गिस्तान में शुरू हुई थी। उन्होंने बताया कि फिल्म मार्च-अप्रैल में रिलीज होनी थी, लेकिन अब लॉकडाउन खुलने के बाद ही दर्शकों को देखने को मिलेगी।

जो कल अपने थे वो आज भी अपने हैं: अनुकृति गुसाईं

जो कल अपने थे वो आज भी अपने हैं। इसी थीम के साथ शुरू की गई पूर्व मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल अनुकृति गुसाईं की मुहिम सोशल मीडिया में जोर पकड़ने लगी है। बड़ी संख्या में लोग उनकी इस मुहिम से जुड़ रहे हैं।

कोरोना संक्रमण से आज पूरा विश्व जूझ रहा है। स्थिति यह है कि इससे निपटने को लोग शारीरिक दूरी के साथ एक-दूसरे से सामाजिक दूरी भी बनाने लगे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान की अध्यक्ष अनुकृति गुसाईं ने ‘अपने’ नाम से एक मुहिम शुरू की। 

यह भी पढ़ें: जुबिन का नया गाना मेरी आशिकी रिलीज, इंटरनेट पर मचा रहा खूब धमाल

मुहिम के जरिये उन्होंने कहा कि सभी लोगों को चाहे वो कोरोना पॉजिटिव हो, सस्पेक्टेड हो, क्वारंटाइन में हो या फिर वायरस की यह जंग जीत चुका हो, वो कल भी अपने थे और आज भी अपने हैं। इस मुहिम के जरिये लोगों से गुजारिश है कि वह अपने आसपास के लोगों से शारीरिक दूरी तो जरूर बनाएं, लेकिन दिलों में दूरी कभी न आने दें।

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री निशंक का गीत 'आवा गौं जौंला' सोशल मीडिया में छाया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।