सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड टीम चयन की तैयारी
सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड टीम चयन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। उत्तराखंड क्रिकेट कंसेंसस कमेटी खिलाड़ियों को टीम में जगह देने की योजना बना रही है।
By Edited By: Updated: Fri, 01 Feb 2019 12:07 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड टीम चयन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए उत्तराखंड क्रिकेट कंसेंसस कमेटी (यूसीसीसी) खिलाड़ियों के बीच ट्रायल मैच कराकर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो को टीम में जगह देने की योजना बना रही है।
बीसीसीआइ की ओर से 21 फरवरी से सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। इसमें उत्तराखंड टीम को ग्रुप ई में शामिल किया गया है। इस टूर्नामेंट में उत्तराखंड सात मैच खेलेगा। उत्तराखंड का पहला मुकाबला सर्विसेज के साथ 21 फरवरी को दिल्ली के एयरफोर्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड पालम में खेला जाएगा। ट्रायल मैच के जरिये चुनी जाएगी टीम
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के टीम चयन को ट्रायल मैच आठ से 15 फरवरी के बीच रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज मैदान पर कराए जाएंगे। विजय हजारे ट्रॉफी कैंप के लिए चयनित 40 खिलाड़ियों के साथ बीसीसीआइ के अन्य टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रायल मैच में शामिल किया जाएगा। इसके लिए ओपन ट्रायल नहीं होंगे।
चार टीमों के बीच होंगे ट्रायल मैच
सभी खिलाड़ियों को चार टीमों में बांटा जाएगा। चारों टीमों के बीच ट्रायल मैच कराए जाएंगे। मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 15 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जाएगी।
ये है फिक्चर टीम, उत्तराखंड बनाम सर्विसेज, 21 फरवरी, एयरफोर्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड, पालम द्वितीय, नई दिल्ली
-उत्तराखंड बनाम बड़ोदा, 22 फरवरी, एयरफोर्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड, पालम, नई दिल्ली -उत्तराखंड बनाम पुद्दुचेरी, 24 फरवरी, एयरफोर्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड, पालम, नई दिल्ली
-उत्तराखंड बनाम त्रिपुरा, 25 फरवरी, एयरफोर्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड, पालम, नई दिल्ली -उत्तराखंड बनाम महाराष्ट्र, 27 फरवरी, एयरफोर्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड, पालम द्वितीय, नई दिल्ली
-उत्तराखंड बनाम उत्तरप्रदेश, 28 फरवरी, एयरफोर्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड, पालम द्वितीय, नई दिल्ली -उत्तराखंड बनाम हैदराबाद, 02 मार्च, एयरफोर्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड, पालम, नई दिल्ली।
यह भी पढ़ें: मुस्ताक अली ट्रॉफी में दिखेगा उत्तराखंड के खिलाड़ियों का दमयह भी पढ़ें: यूएसनगर के दो खिलाड़ी ओवरएज में पकड़े, खो-खो में नैनीताल सेमीफाइनल में पहुंचा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।