क्रिकेटर अभिमन्यु के घर डकैती में फहीम और मिश्रा की गिरफ्तारी को दबिश
अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी के संचालक आरपी ईश्वरन के घर डाका डालने में शामिल गैंग के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में दबिश दे रही है।
By BhanuEdited By: Updated: Thu, 10 Oct 2019 12:17 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के पिता और अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी के संचालक आरपी ईश्वरन के घर डाका डालने में शामिल गैंग के दो सदस्यों फहीम और मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में दबिश दे रही है। यह दबिश कस्टडी रिमांड पर लिए गए आरोपितों से पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर दी जा रही है, लेकिन अभी तक दोनों के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।
22 सितंबर की रात आरपी ईश्वरन के घर डाली गई डकैती गिरफ्तार वीरेंद्र ठाकुर निवासी छतरपुर थाना मैदान गढ़ी दिल्ली, मोहम्मद अदनान निवासी पान मंडी सदर बाजार दिल्ली, फिरोज निवासी ई-6, 304 सनलाइट कॉलोनी पुरानी सीमापुरी दिल्ली, मुजीबुर रहमान उर्फ पीरू निवासी आजादनगर कॉलोनी रायपुर, फुरकान निवासी अलावलपुर भगवानपुर हरिद्वार, हैदर निवासी महदूदगांव नूरपुर चांदपुर बिजनौर व जौहरी मोहम्मद अरशद निवासी बुलबुलेखाना सीताराम बाजार थाना चांदनीमहल दिल्ली-6 को पुलिस ने एक अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।
ये सभी आरोपित रविवार से कस्टडी रिमांड पर थे। इस दौरान पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त असलहे आदि तो बरामद कर लिए, लेकिन फरार चल रहे फहीम और मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर कोई कामयाबी नहीं मिल सकी।
सूत्रों की मानें तो देहरादून पुलिस की दो टीमें अभी भी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और दोनों की धरपकड़ को दबिश दे रही है, लेकिन दोनों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया।
आरआइ की पत्नी से एसपी सिटी ने ली घटनाक्रम की जानकारी
वीरेंद्र ठाकुर गैंग ने ही 26 मई को आरटीओ के आरआइ आलोक कुमार के घर भी धावा बोला था। इसका पता गैंग के पकड़े जाने के बाद चला। आरोपितों ने बताया कि आरआइ के घर 1.38 करोड़ रुपये की डकैती डाली गई थी। वहीं, आरआइ की पत्नी रमा सिंघल की ओर से दी गई तहरीर में पांच लाख कैश और बीस लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी लूटे जाने की बात कही गई है।
इस पर एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने एसपी सिटी श्वेता चौबे को जांच सौंपी है कि मुकदमा दर्ज करने से पहले यह पता लगाने का निर्देश दिया है कि सच कौन बोल रहा है। वारदात करने वाले आरोपित या जिसके घर वारदात हुई वह। एसपी सिटी ने रमा सिंघल को अपने आफिस में बुलाया। यहां उन्होंने 26 मई की रात हुए घटनाक्रम की सिलेसिलेवार जानकारी ली। यह भी पढ़ें: क्रिकेटर अभिमन्यु के घर हुई डकैती का 5.50 लाख कैश और 13 आभूषण बरामद
आरोपितों को भेजा जेलवीरेंद्र ठाकुर गैंग की पांच दिन की कस्टडी रिमांड की अवधि पूरी हो गई। राजपुर पुलिस ने सभी आरोपितों का दून मेडिकल कॉलेज में मेडिकल परीक्षण कराया और उसके बाद कोर्ट में पेश कर दिया। जहां से सभी न्यायिक अभिरक्षा में सुद्धोवाला जेल भेज दिए गए।यह भी पढ़ें: डकैती कांड: वीरेंद्र गैंग के सदस्यों को लेकर दिल्ली गई टीम लौटी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।