स्थानांतरण की खामियों पर प्राथमिक शिक्षक संघ मुखर, देंगे धरना
प्राथमिक शिक्षक संघ ने तबादला सूची को लेकर नाराजगी जताई है। साथ ही अधिकारियों पर स्थानांतरण में एक्ट की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 06 Jul 2019 02:14 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। प्राथमिक शिक्षक संघ ने तबादला सूची को लेकर नाराजगी जताई है। साथ ही अधिकारियों पर स्थानांतरण में एक्ट की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को चंदरनगर में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली ने कहा कि एक्ट के मुताबिक 65 शिक्षकों के स्थानांतरण दुर्गम से सुगम में होना चाहिए था, लेकिन सिर्फ 16 शिक्षकों के ही स्थानांतरण किए गए हैं।
इससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि एक्ट के मुताबिक स्थानांतरण न होने पर आठ जुलाई को शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में दोपहर दो बजे से धरना दिया जाएगा, ताकि स्कूल में शिक्षण कार्य प्रभावित न हो। बैठक में जिलामंत्री प्रमोद रावत, विनोद लखेड़ा, सुभाष कुकरेती, राजेंद्र गुसाईं, पुष्पा रावत, महेंद्र कौर, नीलम बिष्ट, दिवाकर सजवाण आदि शिक्षक मौजूद रहे।अनिवार्य स्थानांतरण से मांगी छूट
राज्य चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ शिक्षा विभाग की परेड मैदान में बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष ईश्वरी दत्त पांडे व संचालन ज्वालादत्त उपाध्याय ने किया। इस दौरान जयकृत कठैत को प्रांतीय महामंत्री, अमर सिंह महरा को संयुक्त मंत्री और दलीप सिंह बिष्ट को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुना गया। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी से कनिष्ठ सहायक के पदों पर पदोन्नति के लिए विज्ञप्ति जारी कराए जाने को लेकर जल्द संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल निदेशक से वार्ता करेगा। उनसे कार्यालय के पदों पर पदोन्नति के लिए भी बात की जाएगी। बैठक में अनिवार्य स्थानांतरण से उक्त संवर्ग को छूट प्रदान करने के लिए प्रांतीय कार्यकारिणी को अधिकृत किया गया। इस दौरान गढ़वाल व कुमाऊं मंडल अध्यक्ष एवं मंत्री और प्रदेश के समस्त जनपदों के अध्यक्ष-मंत्री ने प्रतिभाग किया।
यह भी पढ़ें: स्थानांतरण मामले में संयुक्त परिषद और सिंचाई महासंघ भिड़े, पढ़िए पूरी खबर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।