Move to Jagran APP

पीएम मोदी को दिखाई जाएगी केदारनाथ में बदलाव की तस्वीर

पीएम सात नवंबर को प्रस्तावित केदारनाथ दौरे के दौरान सरकार उन्हें केदारनाथ में जून 2013 की आपदा के तत्काल बाद और अब पुनर्निर्माण के बाद हुए बदलाव को तस्वीरों के माध्यम से दिखाएगी।

By Edited By: Updated: Fri, 02 Nov 2018 09:36 AM (IST)
पीएम मोदी को दिखाई जाएगी केदारनाथ में बदलाव की तस्वीर
देहरादून, [विकास गुसाईं]: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीपावली के दिन सात नवंबर को प्रस्तावित केदारनाथ दौरे के दौरान सरकार उन्हें केदारनाथ में जून 2013 की आपदा के तत्काल बाद और अब पुनर्निर्माण के बाद हुए बदलाव को तस्वीरों के माध्यम से दिखाएगी। केदारनाथ मंदिर परिसर में एक पांडाल में इन तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम में एक घंटे के ठहराव के दौरान पूजा-अर्चना के साथ ही पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण के अधिकांश कार्य पूरे हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली के दिन सुबह नौ बजे केदारनाथ धाम के दर्शन करेंगे। हालांकि, अभी तक उनके दौरे की अधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री एक घंटे तक केदारनाथ धाम में रहेंगे।

इस दौरान वह पूजा अर्चना करने के साथ ही यहां पूरे हो चुके निर्माण कार्यो का निरीक्षण भी करेंगे। प्रधानमंत्री के उत्तराखंड आगमन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री निकाय चुनावों की आचार संहिता के कारण केदारनाथ में निर्माण कार्यो का शिलान्यास नहीं करेंगे लेकिन वह इनका निरीक्षण कर सकते हैं। इस दौरान राज्य सरकार प्रधानमंत्री को वर्ष 2013 में आपदा के बाद की स्थिति और मौजूदा स्थिति के बारे में तीन गुना छह आकार की तस्वीरों के माध्यम से जानकारी देगी। इस दौरान केदारनाथ पुनर्निर्माण पर लघु फिल्म दिखाने की भी तैयारी है।

प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सरकार केदारनाथ आवागमन के लिए सेना से दो एमआइ-17 हेलीकॉप्टर भी ले रही है। इसके अलावा यहां दो सिंगल सीटर हेलीकॉप्टर भी जिलाधिकारी के अधिकार क्षेत्र में रहेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा और व्यवस्थाओं में लगा सारा सरकारी अमला एक दिन पहले ही केदारनाथ पहुंच जाएगा। इनमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों से लेकर पुलिस कर्मी तक शामिल हैं। इसके मद्देनजर केदारनाथ में 800 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। यहां सर्दी के मद्देनजर 250 हीटर और 300 इलेक्ट्रिक कंबल की भी व्यवस्था की जा रही है। प्रधानमंत्री को हेलीपैड से केदारनाथ धाम तक ले जाने के लिए तीन ऑल टेरेन व्हीकल (एटीवी) का इस्तेमाल किया जाएगा। एक घंटे तक केदारनाथ में रहने के बाद प्रधानमंत्री वापस लौट जाएंगे।

यह भी पढ़ें: केदारनाथ में लोकार्पण कार्यक्रम पर आचार संहिता का पेच

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी छह नवंबर को आ सकते हैं केदारनाथ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।