कैदी ने नींद से जगाने पर बंदी रक्षक को पीटा, वर्दी फाड़ी
हरिद्वार जिला कारागार रोशनाबाद में कुछ कैदियों ने मिलकर एक बंदी रक्षक की पिटाई की और उनकी वर्दी फाड़ दी। सिडकुल थाने में चार कैदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 30 Aug 2019 09:05 AM (IST)
हरिद्वार, जेएनएन। जिला कारागार रोशनाबाद में कुछ कैदियों ने मिलकर एक बंदी रक्षक की पिटाई की और उनकी वर्दी फाड़ दी। मारपीट गुरुवार सुबह कैदियों की गिनती के दौरान हुई। नींद से जगाने पर गुस्साए कैदियों ने बंदी रक्षक के साथ मारपीट कर दी। बंदी रक्षक की तहरीर पर सिडकुल थाने में चार कैदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जेल में रोजाना सुबह और रात में बंदियों की गिनती की जाती है। जिला कारागार में गुरुवार सुबह बंदी रक्षक अलग-अलग बैरकों में जाकर बंदियों को जगा रहे थे। बंदी रक्षक महेश नेगी ने बैरक नंबर 8-सी में बंदियों को जगाने का प्रयास किया तो कैदी ललित उससे भिड़ गया। आरोप है कि गाली-गलौज व धक्का मुक्की के दौरान कैदी मंजीत, गोविंद और गुरुदेव भी ललित के साथ आ गए और बंदी रक्षक महेश नेगी के साथ मारपीट करने लगे। कैदियों ने बंदी रक्षक को नीचे गिराकर बुरी तरह पीटा और वर्दी भी फाड़ दी। बैरक के बंदी सुनील, अनिल व साजिद ने महेश नेगी को उनसे छुड़ाया।तब महेश ने बैरक से बाहर आकर सीटी बजाई। जिसके बाद बाकी बंदी रक्षक दौड़कर वहां पहुंचे। जेलर एसएम सिंह ने भी बैरक में पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इस मामले में बंदी रक्षक महेश नेगी ने जेल अधीक्षक के माध्यम से सिडकुल थाने में तहरीर दी। जिसमें कैदियों पर मारपीट, गला दबाकर जान से मारने का प्रयास और धारदार हथियार से हमले का आरोप लगाया गया है। बंदी रक्षक का कहना है कि पिटाई के कारण उसे कान से कम सुनाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें: 20 दिन की पैरोल के दौरान फरार कैदी 17 साल बाद गिरफ्तार
पुलिस ने तहरीर के आधार पर ललित पुत्र महकार निवासी झबरेड़ा हरिद्वार सहित मंजीत, गोविंद व गुरुदेव उर्फ देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जेलर एसएम सिंह ने बताया कि ललित हत्या के मामले में जेल में बंद है। सिडकुल थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।