Move to Jagran APP

जिला जेल में दो दिन से नहीं हुई बंदियों की जांच, आज एक बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

देहरादून के सुद्धोवाला जेल में 98 बंदियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण जेल प्रशासन ने फिलहाल टेस्टिंग पर रोक लगा दी है। संभवत अगले हफ्ते से जांच दोबारा शुरू की जाएगी।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 31 Jul 2020 12:20 PM (IST)
जिला जेल में दो दिन से नहीं हुई बंदियों की जांच, आज एक बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
देहरादून, जेएनएन। सुद्धोवाला जेल में 98 बंदियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण जेल प्रशासन ने फिलहाल टेस्टिंग पर रोक लगा दी है। संभवत: अगले हफ्ते से जांच दोबारा शुरू की जाएगी। सुरक्षा कारणों से दो दिन से जेल में बंदियों के सैंपल नहीं लिए गए हैं। दूसरी तरफ दून अस्पताल में अधिकतर बेड भी फुल हो चुके हैं। वहीं, आज जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बंदी की मौत हो गई है। प्रेमनगर एसओ धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि चोरी के आरोप में जेल में बंद राजू क्षेत्री की सुबह सीने में दर्द होने के कारण मृत्यु हो गई है। मृतक का कोविड टेस्ट लिया जाएगा। इसके बाद पोस्टमार्टम होगा। 

वहीं, जेल में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जेल प्रशासन कुछ बंदियों को पैरोल पर रिहा करने की योजना बना रहा है। सूत्रों की मानें तो कुछ बंदियों की लिस्ट तैयार भी हो गई है। हालांकि, इस मामले में जेल प्रशासन की ओर से अब तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि संक्रमण के खतरे को देख जेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

दूसरी तरफ दून अस्पताल में कोरोना संक्रमित बंदियों के इलाज के लिए सेलाकुई स्थित माया इंस्टीट्यूट में कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है। यहां 75 कमरे हैं। कोविड केयर सेंटर तैयार होने के बाद दून अस्पताल में भर्ती 98 बंदियों में जो एसिम्टोमैटिक (बिना लक्षण वाले) हैं, उन्हें यहां शिफ्ट किया जाएगा। गंभीर बंदियों का इलाज दून अस्पताल में ही होगा। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि प्रशासन को इस बारे में लिख दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा।

रोशनाबाद जेल में जांच शुरू

देहरादून जेल में बड़ी संख्या में कैदियों के संक्रमित मिलने के बाद जिला कारागार रोशनाबाद में भी कैदियों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है। पहले चरण में सभी 158 कैदियों व स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दूसरे चरण में 188 कैदियों के सैंपल लिए गए।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: सेना और आइटीबीपी के आठ और जवान मिले कोरोना पॉजिटिव

दो दारोगा समेत सात पॉजिटिव

हरिद्वार के भगवानपुर थाने में भी बुधवार रात कोरोना विस्फोट हो गया। भगवानपुर थाने में तैनात सात पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें दो दरोगा शामिल हैं। इसके चलते भगवानपुर थाने व मंडावर चौकी को पाबंद किया गया है। संक्रमित पुलिसकर्मियों को कोविड केयर सेंटर हरिद्वार भेज दिया गया है। वहीं, संपर्क में आए थानाध्यक्ष सहित दारोगा व पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।