Move to Jagran APP

क्वारंटाइन केंद्रों में मौत पर जारी हो श्वेतपत्र : प्रीतम सिंह

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने क्वारंटाइन केंद्रों में हो रही मौतों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मामले में श्वेतपत्र जारी करने की मांग की।

By Edited By: Updated: Sun, 14 Jun 2020 11:40 AM (IST)
Hero Image
क्वारंटाइन केंद्रों में मौत पर जारी हो श्वेतपत्र : प्रीतम सिंह
देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने क्वारंटाइन केंद्रों में हो रही मौतों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मामले में श्वेतपत्र जारी करने की मांग की। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन केंद्रों में ठहराया जा रहा है, लेकिन उनमें ठहरने के इंतजाम नहीं हैं। वहां रहने वाले आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। केंद्र और राज्य की सरकारें कोरोना महामारी की रोकथाम में पूरी तरह विफल साबित हो चुकी हैं। स्थिति काबू से बाहर होती जा रही है। यह चिंता का विषय है। 

प्रीतम सिंह ने कहा कि बदइंतजामी की वजह से क्वारंटाइन केंद्र यातना केंद्र बन गए हैं। राजधानी में सरकार की नाक के नीचे बालावाला स्थित क्वारंटाइन केंद्र में हरिद्वार निवासी 19 वर्षीय युवक के आत्महत्या करने का मामला शर्मसार करने वाला है। इससे पहले भी सरकार की लापरवाही के चलते नैनीताल के बेतालघाट, पौड़ी के बीरोंखाल, पाबौ तथा थलीसैंण ब्लॉक, चंपावत के बालातडी गांव तथा उत्तरकाशी के क्वारंटाइन केंद्रों में भी मौतों के मामले सामने आ चुके हैं। 

उन्होंने सरकार से इस मामले में श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। साथ ही क्वारंटाइन केंद्रों की उच्चस्तरीय जांच कराने व मौत के मामलों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला, कहा-उत्तराखंड में खस्ताहाल हैं स्वास्थ्य सेवाएं

उत्तराखंड में सभी रिक्त पदों पर हों नियुक्तियां

प्रदेश में नए पदों का सृजन नहीं किए जाने और नई नियुक्तियां को लेकर सरकार के रुख पर कांग्रेस ने तीखा प्रहार किया है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि कोरोना महामारी से रोजगार पर संकट मंडरा चुका है। ऐसे में सरकारी क्षेत्र में रोजगार खत्म करने के बजाए सभी रिक्त पदों पर नई नियुक्तियों का रास्ता खोला जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश बोलीं, उत्तराखंड में सभी रिक्त पदों पर हों नियुक्तियां

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।