प्रीतम सिंह बोले, भाजपा के झूठे वायदों की खुली पोल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा के झूठे वायदों की पोल खुल चुकी है। उसे सांप्रदायिकता छोड़कर समरसता के लिए काम करना चाहिए।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा के झूठे वायदों की पोल खुल चुकी है। उसे सांप्रदायिकता छोड़कर समरसता के लिए काम करना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा के स्थापना दिवस पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकारें झूठ बोलकर सत्ता में आई हैं।
उन्होंने कहा कि जनता को छलकर ज्यादा दिन तक चला नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि नौ अप्रैल को सांप्रदायिक सौहार्द की रक्षा के लिए सभी जिला मुख्यालयों में उपवास कार्यक्रम होगा। देहरादून में गांधी पार्क में उपवास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: राज्य सरकार ने षड्यंत्रपूर्वक तरीके से निकाय चुनाव को पीछे धकेला
यह भी पढ़ें: कीड़ाजड़ी चाय की चुस्की के बाद हरीश रावत ने भाजपा को दिखाई ताकत
यह भी पढ़ें: अपनी राजनीति को चमकाने के लिए विपक्ष नहीं चलने दे रहा सदन: नाइक