Move to Jagran APP

राजाजी टाइगर रिजर्व और कॉर्बेट पार्क पर केंद्र ने बरसाई नेमत, स्वीकृत किए 29.48 करोड़

प्रोजेक्ट टाइगर के तहत इस वित्तीय वर्ष में विभिन्न कार्यों को कॉर्बेट के लिए 19.44 करोड़ और राजाजी के लिए 10.04 करोड़ के बजट की स्वीकृति दी गई है।

By Edited By: Updated: Mon, 22 Jun 2020 02:50 PM (IST)
Hero Image
राजाजी टाइगर रिजर्व और कॉर्बेट पार्क पर केंद्र ने बरसाई नेमत, स्वीकृत किए 29.48 करोड़
देहरादून, राज्य ब्यूरो। कोरोना संकट के चलते उपजी कठिन परिस्थितियों के बावजूद केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के कॉर्बेट और राजाजी टाइगर रिजर्व पर नेमत बरसाई है। प्रोजेक्ट टाइगर के तहत इस वित्तीय वर्ष में विभिन्न कार्यों को कॉर्बेट के लिए 19.44 करोड़ और राजाजी के लिए 10.04 करोड़ के बजट की स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही प्रथम किश्त के रूप में कॉर्बेट को 7.16 करोड़ और राजाजी को 3.40 करोड़ की राशि अवमुक्त भी कर दी गई है। 

राज्य के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजीव भरतरी ने यह राशि अक्टूबर तक खर्च करने के निर्देश दिए हैं। संभवत: यह पहला मौका है जब प्रोजेक्ट टाइगर के तहत किसी वित्तीय वर्ष में इतनी जल्दी धनराशि स्वीकृत और अवमुक्त हुई है। पिछले वर्ष तो राजाजी में अक्टूबर में जाकर प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत धनराशि प्राप्त हुई थी। 
इस मर्तबा कोरोना संकट से उपजी परिस्थितियों को देखते हुए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने सभी टाइगर रिजर्व से वार्षिक कार्ययोजना तुरंत भेजने के निर्देश दिए थे, जिससे जल्द बजट रिलीज किया जा सके। इस क्रम में उत्तराखंड ने भी दोनों टाइगर रिजर्व की कार्ययोजना भेजी और अब इनके लिए प्रथम किश्त के रूप में धनराशि भी जारी कर दी गई है।
मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजीव भरतरी ने दोनों टाइगर रिजर्व के लिए प्रोजेक्ट टाइगर के तहत इस साल विभिन्न कार्यों के लिए बजट स्वीकृत होने और पहली किश्त अवमुक्त होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अब पूरे वर्ष दोनों टाइगर रिजर्व में निश्चिंतता के साथ निरंतर कार्य होते रहेंगे। बजट का बेहतर ढंग से उपयोग हो सकेगा। उन्होंने बताया कि दोनों टाइगर रिजर्व के निदेशकों को निर्देशित किया गया है कि प्रथम किश्त की राशि का उपयोग हर हाल में अक्टूबर तक कर लिया जाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।