उत्तराखंड में खत्म हुआ कुछ विभागों का लंबा इंतजार, विभिन्न पदों पर हुई पदोन्नति
पदोन्नति को लेकर कई महकमों में कार्मिकों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। शासन ने कर विभाग खाद्य और सिंचाई महकमे में विभिन्न पदों पर पदोन्नति की।
By Edited By: Updated: Fri, 01 May 2020 04:02 PM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। पदोन्नति को लेकर कई महकमों में कार्मिकों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। शासन ने कर विभाग, खाद्य और सिंचाई महकमे में विभिन्न पदों पर पदोन्नति की। राज्य कर महकमे में पदोन्नत कर अपर आयुक्त विपिन चंद्र को अपर आयुक्त (विशेष वेतनमान) और संयुक्त आयुक्त हरीशचंद्र भट्ट को अपर आयुक्त बनाया गया है। सिंचाई विभाग में अधीक्षण अभियंता नरेंद्र सिंह पतियाल को मुख्य अभियंता स्तर-दो के पद पर पदोन्नति मिली है। खाद्य महकमे में 28 विपणन निरीक्षकों (एमआइ) को पदोन्नत कर वरिष्ठ विपणन अधिकारी (एसएमओ) बनाया गया है।
वित्त सचिव अमित नेगी ने इन दोनों पदोन्नति के संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए। राज्य कर महकमे में विभागीय चयन समिति की सिफारिश पर उक्त पदोन्नतियां की गई हैं। आदेश के मुताबिक पदोन्नत अधिकारी दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि में रहेंगे। विपिन चंद्र को नए वेतनमान 144200-218200, वेतन लेवल-15 में पदोन्नति दी गई है। वहीं हरीश चंद्र भट्ट को वेतनमान 1,31,100-2,16,600 और वेतन लेवल-13क में पदोन्नति मिली है। सिंचाई सचिव डॉ भूपिंदर कौर औलख ने नरेंद्र सिंह पतियाल को मुख्य अभियंता स्तर-दो के पद और वेतनमान 131100-216600, वेतन लेवल- 13क में पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं।
उधर, खाद्य महकमे में 28 विपणन निरीक्षकों को पदोन्नत कर वरिष्ठ विपणन अधिकारी बनाया गया है। विभागीय चयन समिति की तीन अगस्त, 2019 की सिफारिश के आधार पर 22 और बीती 28 अप्रैल को सिफारिश के बाद आठ विपणन निरीक्षकों को पदोन्नति का तोहफा दिया गया है। इन्हें वेतनमान 44900-142400, वेतन श्रेणी-सात में पदोन्नति दी गई है।
वरिष्ठ विपणन अधिकारी के पद पर पदोन्नत होने वालों में गढ़वाल संभाग से 11 और शेष कुमाऊं संभाग से हैं। इनमें कमल कुमार दुआ, हितेंद्र कुमार, भगवंत सिंह चौहान, नलनीकात, अरुण रावत, अतुल चतुर्वेदी, मनोज मनराल, अभिनव काडपाल, ओम नारायण मिश्रा, हेम चंद्र, राजेश्री राणा, राधिका बिंजोला, रीना, धनवीर सिंह गुसाईं, हरेंद्र सिंह, मदन प्रसाद, गुलाब सिंह रावत, धवल शर्मा, प्रशात, हेमंत कुमार जोशी, संपूर्ण पाल सिंह और कौशल कुमार, विष्णु प्रसाद, जगदीश कालौनी, नीरज पंत, रविंद्र सिंह बिष्ट, प्रदीप चंद्र पांडेय व संयोगिता शामिल हैं।
खाद्य आयुक्त सुशील कुमार की ओर से जारी पदोन्नति आदेश में इन कार्मिकों को गढ़वाल व कुमाऊं के संभागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालयों में योगदान रिपोर्ट देने को कहा है। पदोन्नत कार्मिकों की परिवीक्षा अवधि दो वर्ष होगी। पदोन्नति आदेश हाईकोर्ट में लंबित याचिका पर होने वाले अंतिम फैसले के अधीन रहेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।