Move to Jagran APP

आयकर की कार्रवाई में प्रॉपर्टी कारोबारी ने सरेंडर किए पांच करोड़

आयकर की कड़ी कार्रवाई से बचने के लिए कारोबारी ने पांच करोड़ की आय सरेंडर कर दी। विभाग ने 15 मार्च तक आय पर डेढ़ करोड़ का टैक्स दो किश्तों में जमा करने के निर्देश दिए हैं।

By BhanuEdited By: Updated: Sat, 24 Feb 2018 11:50 AM (IST)
Hero Image
आयकर की कार्रवाई में प्रॉपर्टी कारोबारी ने सरेंडर किए पांच करोड़

देहरादून, [जेएनएन]: आयकर विभाग की टीम ने सहस्रधारा रोड स्थित एक प्रॉपर्टी कारोबारी के यहां टैक्स चोरी का मामला पकड़ा है। आयकर की कड़ी कार्रवाई से बचने के लिए आरोपित कारोबारी ने पांच करोड़ की आय सरेंडर कर दी है। विभाग ने 15 मार्च तक आय पर डेढ़ करोड़ का टैक्स दो किश्तों में जमा करने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी अपर आयकर आयुक्त निधि सिंह ने दी। 

उन्होंने बताया कि आयकर विभाग इन दिनों टैक्स चोरी करने वालों के रिकॉर्ड खंगाल रही है। गत दिवस मुख्य आयकर आयुक्त पीके गुप्ता के निर्देश पर टीम ने ऐसा ही एक मामला सहस्रधारा रोड स्थित चौहान एस्टेट डेवलपर्स के दिगंबर सिंह चौहान के यहां पकड़ा। 

टीम ने कारोबारी का बही खाता समेत अन्य रिकॉर्ड को जब्त करते हुए आय-व्यय का हिसाब मांगा, लेकिन इसका रिकॉर्ड नहीं मिला। इसके बाद जब आयकर टीम ने कुल आय का आकलन किया तो सही आयकर रिटर्न न भरने का मामला पकड़ में आया। इस पर टीम ने टैक्स चोरी में कारोबारी को नोटिस जारी किया। जिसमें मौजूदा आय पर स्पष्टीकरण भी मांगा गया था। कारोबारी ने नोटिस का भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

सख्ती से पूछताछ में कारोबारी दिगंबर सिंह चौहान ने दो वर्ष की आय दर्शाते हुए करीब पांच करोड़ रुपये सरेंडर कर दिए। आयकर विभाग ने इस आय पर वित्तीय तिथि 15 मार्च तक आरोपित को एडवांस टैक्स के रूप में 75-75 लाख यानि दो साल के भीतर डेढ़ करोड़ का टैक्स जमा करने के निर्देश दिए। टैक्स न देने पर आरोपित के खिलाफ पेनाल्टी, ब्याज समेत 300 प्रतिशत तक टैक्स वसूलने की कार्रवाई आयकर विभाग करेगा। 

यह भी पढ़ें: आयकर विभाग की जांच के दायरे में 3500 खाताधारक

यह भी पढ़ें: बैंक में पहुंची 13 हजार की नकली करेंसी, मुकदमा दर्ज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।