Move to Jagran APP

बॉलीवुड के नामचीन निर्माता-निर्देशकों को दिया उत्तराखंड में शूटिंग का प्रस्ताव

फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी केएस चौहान ने मुंबई में नामचीन फिल्म निर्माता और निर्देशकों के मुलाकात कर उन्हें उत्तराखंड के रमणीय स्थलों में शूटिंग का प्रस्ताव दिया।

By Edited By: Updated: Sun, 20 May 2018 05:13 PM (IST)
Hero Image
बॉलीवुड के नामचीन निर्माता-निर्देशकों को दिया उत्तराखंड में शूटिंग का प्रस्ताव

त्यूणी, देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड के कई रमणीक स्थलों में फिल्म शूटिंग की संभावना तलाशने को राज्य के फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी एवं उपनिदेशक सूचना केएस चौहान ने मुंबई में आयोजित ग्लोबल एग्जीविशन आन सर्विसेज के सेमिनार में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने जौनसार-बावर के सिद्धपीठ श्री महासू देवता मंदिर हनोल व पर्यटन स्थल चकराता के मोइली डांडा का प्रतिनिधित्व किया। 

नोडल अधिकारी ने बॉलीवुड के कई नामचीन निर्माता-निर्देशकों से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग करने का निर्माता-निर्देशको को प्रस्ताव भी दिया। 

राज्य में फिल्मी शूटिंग की संभावना तलाशने के लिए उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी एवं उपनिदेशक सूचना केएस चौहान समेत कई आला अफसर मायानगरी मुंबई में आयोजित ग्लोबल एग्जीविशन आन सर्विसेज के सेमिनार में हिस्सा लेने गए हुए हैं। 

नोडल अधिकारी केएस चौहान ने बताया कि मुंबई में कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात कर उन्हें राज्य के महत्वपूर्ण पर्यटन व रमणीक स्थलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। नोडल अधिकारी ने कहा सेमिनार में देश के 22 राज्यों के प्रतिनिधियों के अलावा विश्व के सौ देशों से आए अन्य प्रतिनिधियों ने भी प्रतिभाग कर अपने अनुभव साझा किए। 

इस दौरान उन्होंने सुपरहिट फिल्म शोले के निर्माता-निर्देशक रमेश सिप्पी से मुलाकात कर उन्हें राज्य के रमणीक स्थल महासू मंदिर हनोल, कोटी-कनासर, टाइगर फाल चकराता, मोइली डांडा, वैराटखाई, लाखामंडल, रानीखेत, मसूरी, नैनीताल, दयारा बुग्याल, हरकीदून, हर्षिल, चोपता, फूलों की घाटी समेत कई महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दी। 

कहा उत्तराखंड में सिंगल ¨वडो सिस्टम के तहत सात दिनों के भीतर फिल्मी शूटिंग को अनुमति देने की व्यवस्था है। राज्य के पहाड़ी इलाकों में बीते दो साल में सौ से ज्यादा हिन्दी व धारावाहिक फिल्मों की शूटिंग सफलता पूर्वक संपन्न हुई। 

जौनसारी मूल के नोडल अधिकारी केएस चौहान ने कहा उत्तराखंड राज्य में फिल्म शूटिंग की अपार संभावना है। जिसके लिए बॉलीवुड जगत के कई निर्माता-निर्देशक व मल्टीनेशनल कंपनी से संपर्क साधा जा रहा है। बताया कि सरकार राज्य में पर्यटन व फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है। 

यह भी पढ़ें: इस वजह से एक छत के नीचे जुटे गढ़वाली फिल्म कलाकार

यह भी पढ़ें: इस गायिका के सुरों के कायल हुए लोग, जमकर थिरके

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।