वेतन नहीं मिलने से स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात कर्मियों में रोष, करेंगे हड़ताल Dehradun News
देहरादून के सरकारी अस्पतालों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत उपनल संविदा व पीआरडी कर्मचारी तीसरे दिन भी कार्य बहिष्कार पर रहे।
By BhanuEdited By: Updated: Sat, 29 Jun 2019 12:12 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। देहरादून के सरकारी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत उपनल, संविदा व पीआरडी कर्मचारी तीसरे दिन भी कार्य बहिष्कार पर रहे। पिछले चार-पांच माह से वेतन नहीं मिलने और अनुबंध नवीनीकरण न होने से नाराज कर्मचारी हड़ताल पर हैं। उन्होंने चंदर नगर स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। सोमवार से ये सभी कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर रहेंगे।
सरकारी अस्पतालों में कार्यरत उपनल, संविदा व पीआरडी के माध्यम से तैनात कर्मचारियों को पिछले चार-पांच माह से वेतन नहीं मिला है। यही नहीं किसी भी कर्मचारी का अनुबंध नवीनीकरण भी नहीं किया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों से कई बार पत्राचार करने के बाद भी उनकी मांगों का समाधान नहीं किया जा रहा है। वेतन नहीं मिलने से उनके सामने परिवार का भरण-पोषण करने का संकट बना हुआ है। इस बाबत कई बार मुख्य चिकित्साधिकारी से लेकर स्वास्थ्य महानिदेशक व शासन के उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन अब तक मांग पूरी नहीं हुई है।
उपनल कर्मचारी महासंघ के महासचिव हेमंत सिंह रावत ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से वर्तमान में संविदा कर्मचारियों के सामने ऐसी परिस्थिति आ खड़ी हुई है कि उनके पास सिवाय आंदोलन के कोई विकल्प नहीं बचा है। कहा कि अस्पतालों में ओपीडी पंजीकरण से लेकर आपातकालीन सेवाएं, वार्डों में मरीजों की देखरेख व वार्डों के रखरखाव के अलावा एनएचएम द्वारा संचालित कार्यक्रमों में उपनल, संविदा या पीआरडी के माध्यम से तैनात संविदा कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी कर्मचारियों पर कार्य का काफी बोझ है। बावजूद इसके पिछले चार-पांच माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने चेताया कि मामले का समाधान नहीं होता तो संविदा कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे।
संविदा कर्मचारियों के आंदोलन को विभिन्न कर्मचारी संगठनों का भी समर्थन मिला है। धरना-प्रदर्शन में वीरेंद्र सिंह, अनिल गैरोला, शिरोमणि पांथरी, दीपक, चंद्रप्रकाश, प्रदीप मौर्य, कैलाश, दीपा नेगी, रोशनी आदि शामिल रहे।उधर, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने उपनल, पीआरडी व संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को अपना समर्थन दिया है। विकास भवन में आयोजित हुई बैठक में तय किया गया कि एक जुलाई को इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात की जाएगी।
परिषद के जिलाध्यक्ष चौधरी ओमवीर सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षित उपनल कर्मचारी अल्पवेतन में स्वास्थ्य विभाग में दुर्गम व अति दुर्गम स्थानों पर सामान्य एवं संक्रमित मरीजों की सेवा करते हैं। इसके बावजूद भी इन निष्ठावान उपनल संविदा कर्मचारियों का स्वास्थ्य विभाग की हीला हवाली के चलते न तो पांच माह से वेतन मिला और न ही नवीनीकरण हुआ है। ऐसे स्थिति में उनके सामने परिवार के पालन पोषण करने की दुविधा पैदा हो गई है। बैठक में ठाकुर प्रहलाद सिंह, रणजीत सिंह पंवार, प्रदीप कोहली, राजीव शुक्ल, नंद किशोर त्रिपाठी, राकेश ममगाईं, शक्ति प्रसाद भट्ट आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: आधे दिन हड़ताल पर रहे निगम कर्मी, बैरंग लौटे फरियादी Dehradun Newsयह भी पढ़ें: अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम टीम पर हमला Dehradun Newsयह भी पढ़ें: मॉडल रोड के शिगूफे के बाद स्मार्ट रोड के हसीन ख्वाब Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।