गर्मी में याद आया बिजली में सुधार, जनता झेल रही कटौती की मार Dehradun News
यूपीसीएल के अधिकारियों की उदासीनता के चलते इन दिनों शहरवासियों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है। मरम्मत कार्य के चलते लोगों को भीषण गर्मी में बिना बिजली के परेशानी हो रही है।
By Edited By: Updated: Wed, 03 Jul 2019 11:42 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। यूपीसीएल के अधिकारियों की उदासीनता के चलते इन दिनों शहरवासियों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में फीडरों की मरम्मत का कार्य चल रहा है और जनता को इस भीषण गर्मी में सुबह से शाम बिना बिजली के गुजारनी पड़ रही है। वहीं, अन्य इलाकों में भी छोटो-मोटे लाइन मरम्मत के चलते एक से दो-दो घंटे तक बिजली गुल हो रही है। सवाल यह उठता है कि जो बिजली सुधार का काम गर्मी से पहले ही हो जाना चाहिए था, आखिर उसकी याद अब क्यों आ रही है। इन सबके चलते आखिरकार फजीहत जनता को ही झेलनी पड़ रही है।
गणेशपुर सब स्टेशन में सुधारीकरण कार्य से गणेशपुर, कारबारी, बुड्डी, झीवरहेड़ी, बड़ोंवाला, मोथरोवाला, भाऊवाला में सुबह से शाम तक बिजली गायब है। बिना बिजली के लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। गणेशपुर, कारबारी, बुड्डी समेत कई अन्य इलाकों में तो सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित हो रही है। यह समस्या 18 जुलाई तक बनी रहेगी। वहीं, भाऊवाला, सुद्धोवाला, डूंगा व आसपास के क्षेत्रों में भी बुरा हाल है। वहां भी सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित हो रही है। यहां छह जुलाई तक बिजली समस्या रहेगी। अन्य इलाकों की बात करें तो मंगलवार को कारगी, क्लेमेनटाउन, कुंज विहार आदि में बिजली से संबंधित कई मरम्मत कार्य चलते रहे। इसके चलते कारगी, मोथरोवाला, क्लेमेनटाउन, कुंज विहार, हरिद्वार बाईपास, केदारपुरम समेत दर्जनों क्षेत्रों में भी दो से तीन घंटे तक बिजली बाधित रही।
वहीं, प्रेमनगर क्षेत्र में सोमवार रात करीब दस बजे बिजली गुल हो गई थी जो मंगलवार को शाम के समय आई। बिना बिजली के लोग इधर-उधर भटकते रहे। वहीं, अभी विभाग रविवार को आई आधे घंटे की आंधी के जख्मों से भी उभर नहीं पाया है। ऐसे में आने वाले दिनों में भी लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ सकता है।
हरकत में आया प्रबंधन, ट्रांसफर टाले यूपीसीएल प्रबंधन को भी बिजली की समस्या का अहसास हो रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में बिजली संकट को देखते हुए यूपीसीएल के एई व जेई के स्थानांतरण फिलहाल टाले गए हैं। अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर नजर बनाए रखने को कहा गया है। स्थिति सामान्य होने के बाद स्थानांतरण किए जाएंगे।
सुधार के हो रहे हैं प्रयास यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा के मुताबिक, हर शहरवासी को बिजली पहुंचाने को यूपीसीएल प्रतिबद्ध है। कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बढ़ाने के लिए सुधार कार्य किए जा रहे हैं। िसका आमजन को लाभ मिलेगा। दो दिन पूर्व आंधी से हुए नुकसान के कारण भी थोड़ी दिक्कत आई है। अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: ऊर्जा निगम ने बिना सुपरविजन ऊर्जीकृत कर दी बिजली की लाइन, अब बैठी जांच Dehradun Newsयह भी पढ़ें: सौर ऊर्जा से चमकेंगे उत्तराखंड के गांव, ग्रामीण बिजली बेचकर सुधारेंगे जीवन स्तरयह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बिजली क्षेत्र में निजी कंपनियों की होगी एंट्री, सौंपा जाएगा ये काम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।