ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पंजाब का दबदबा
ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पंजाब ने सर्वाधिक अंक हासिल कर दबदबा बनाया हुआ है। डिस्कस थ्रो में हरियाणा की सीमा अंतिल पूनिया ने स्वर्ण पदक जीता।
देहरादून, [जेएनएन]: 66वीं ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पंजाब के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पदक जीतकर अपना दबदबा बनाया। महिला वर्ग की डिस्कस थ्रो में हरियाणा की सीमा अंतिल पूनिया स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहीं।
महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज रायपुर के सिंथेटिक ट्रैक पर चल रही चैंपियनशिप में ट्रैक एंड फील्ड की विभिन्न स्पर्धाओं के फाइनल खेले गए। महिला वर्ग की डिस्कस थ्रो स्पर्धा में हरियाणा पुलिस की सीमा अंतिल पूनिया ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 54.14 मीटर चक्का फेंक प्रथम स्थान हासिल किया।
सीआइएसएफ की हिमानी (48.87 मीटर) ने रजत व पंजाब की बलजीत कौर (44.24 मीटर) ने कांस्य पदक हासिल किया। पुरुष वर्ग की पोल वॉल्ट स्पर्धा में बीएसएफ के मनोरंजन सोनवाल ने 4.40 मीटर की ऊंचाई पार कर स्वर्ण पदक जीता।
पंजाब के सतपाल सिंह (4.30 मीटर) दूसरे और तमिलनाडु के जॉनसन रथिना राज (4.20 मीटर) तीसरे स्थान पर रहे। पुरुष वर्ग की 400 मीटर हर्डल्स में पंजाब के गुरप्रीत सिंह (52.62 सेकेंड) ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश के पुनीत कुमार (52:67 सेकेंड) ने रजत और पंजाब के जसदीप सिंह (53:29 सेकेंड) ने कांस्य पदक हासिल किया।
महिला वर्ग में सीआरपीएफ की अयाना थॉमस (1:00:73 मिनट ) ने स्वर्ण, पंजाब की वीरपाल कौर (1:02:07) ने रजत और एसएसबी की सोनी कुमार (1:02:29) ने कांस्य पदक कब्जाया। पुरुष वर्ग की शॉटपुट स्पर्धा में बीएसएफ के जगरूप सिंह (18.43 मीटर), पंजाब के तजिंदर सिंह (16.56 मीटर) और पंजाब के ही जसपाल सिंह (16.42 मीटर) ने क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक अपने नाम किया।
इसके अलावा महिला वर्ग की हाईजंप स्पर्धा में तमिलनाडु की कृष्णा रेखा एमएस (1.62 मीटर) ने स्वर्ण, सीआरपीएफ की संगीता एनपी (1.62 मीटर) ने रजत और हरियाणा की रीना (1.59 मीटर) ने कांस्य पदक हासिल किया।
अंक तालिका
टीम--------------------अंक
पंजाब-----------------105
सीआरपीएफ-----------88.5
बीएसएफ---------------86
सीआइएसएफ----------45
महाराष्ट्र----------------33
तमिलनाडु--------------27
केरल--------------------26
उत्तराखंड--------------19
यह भी पढ़ें: कैंट ब्ल्यू, सुंदरवाला ब्वॉयज और विजय कैंट अगले दौर में
यह भी पढ़ें: पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मनीष रावत ने जीता स्वर्ण पदक
यह भी पढ़ें: गैरसैंण लैपर्ड और देहरादून ईगल ने जीते क्रिकेट मैच