Uttarakhand lockdown: लॉकडाउन के चलते अब उत्तराखंड में 15 अप्रैल से होगी गेहूं की खरीद
लॉकडाउन के चलते प्रदेश में गेहूं की खरीद को 15 दिन आगे बढ़ा दिया गया है। यह खरीद अब 15 अप्रैल से 30 जून तक होगी। खाद्य सचिव सुशील कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Wed, 08 Apr 2020 11:24 AM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। लॉकडाउन के चलते प्रदेश में गेहूं की खरीद को 15 दिन आगे बढ़ा दिया गया है। यह खरीद अब 15 अप्रैल से 30 जून तक होगी। खाद्य सचिव सुशील कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
उत्तराखंड में रबी विपणन सत्र 2020-21 बीती एक अप्रैल से प्रस्तावित था। लॉकडाउन के चलते इसे लागू नहीं किया जा सका। सरकार ने तय किया है कि यह सत्र अब 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने के बाद 15 अप्रैल से प्रारंभ होगा। सरकार ने राज्य में इस वर्ष दो लाख मीटिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा है। गेहूं खरीद को प्रोत्साहन देने के लिए किसानों को केंद्र की ओर से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य के अतिरिक्त प्रति कुंतल 20 रुपये बोनस देने का फैसला सरकार ले चुकी है।
गेहूं खरीद नीति को प्रदेश सरकार बीते महीने जारी कर चुकी है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसमें बदलाव करना पड़ा है। गेहूं खरीदने के लिए पूरे प्रदेश में खाद्य महकमे ने सहकारी महकमे के साथ संयुक्त रूप से करीब 197 क्रय केंद्र खोले गए हैं।
खाद्य सचिव ने गेहूं खरीद पूरी करने के लिए खाद्य आयुक्त, रुद्रपुर मंडी परिषद निदेशक, और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नैफेड) रुद्रपुर के प्रबंधक को आदेश जारी किए हैं। उधर, खाद्य सचिव ने गेहूं के लिए बोरों की खरीद प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: यहां ग्रामीण लोगों के जनजीवन में पहले से रचा बसा है लॉकडाउन
खाद-बीज की उपलब्धता निर्बाध रखने के निर्देशकोरोना की रोकथाम के मद्देनजर उत्तरकाशी एवं टिहरी जिलों के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने उत्तरकाशी जिले की समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्र में काश्तकारों को खाद, बीज की उपलब्धता और कृषि उत्पादों के परिवहन व ढुलाई को निर्बाध बनए रखने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री उनियाल ने उत्तरकाशी के डीएम से जिले में खाद्यान व आवश्यक सामग्री व सेवाओं की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: खेतों में गेहूं और सरसों की फसल तैयार, लॉकडाउन खुलने का इंतजार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।