Move to Jagran APP

खुले में कूड़ा फेंकने वाले सावधान, शिकंजा कसेंगा एक क्यूआर कोड; कैसे? जानें इस खबर में

Dehradun News देहरादून में खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर अब क्यूआर कोड से नकेल कसी जाएगी। सार्वजनिक स्थलों पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे जिन्हें स्कैन करके लोग कूड़े की शिकायत कर सकेंगे। शिकायत मिलते ही नगर निगम की टीम कार्रवाई करेगी। इस पहल से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में मदद मिलेगी। इस क्यूआर कोड के जरिए कोई भी व्यक्ति कूड़े की सूचना दे सकता है।

By Vijay joshi Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 07 Nov 2024 01:49 PM (IST)
Hero Image
Dehradun News: सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा किए जाएंगे क्यूआर कोड, मुख्यमंत्री धामी जल्द करेंगे शुभारंभ। प्रतीकात्‍मक
जागरण संवाददाता, देहरादून: Dehradun News: दून को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सार्वजनिक स्थलों को साफ करने पर जिलाधिकारी का फोकस है। गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट का कूड़ा हमेशा के लिए हटाने और खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर नकेल कसने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

इसी क्रम में अब सार्वजनिक स्थलों पर क्यूआर कोड लगाने की पहल शुरू की जाएगी। जिसके बाद खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर एक्‍शन लिया जाएगा।

स्मार्ट फोन से क्यूआर कोड स्कैन कर तुरंत कूड़ा पड़ा होने या कूड़ा फेंके जाने की शिकायत की जा सकती है। जिस पर नगर निगम की टीम भी त्वरित कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जल्द ही क्यूआर कोड लगाने के कार्य का शुभारंभ करेंगे।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Tourism: उत्‍तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए नया ठिकाना, गढ़वाल के 52 गढ़ों से परिचित होंगे सैलानी

निगम के कंट्रोल रूम में पहुंच जाएगी सीधा लोकेशन

दून को डस्टबिन फ्री करने के सपने को अब भी कई जगह पलीता लग रहा है। शत-प्रतिशत घर-घर कूड़ा उठान करने और सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा न होने देने के लिए नगर निगम प्रयासरत है। ऐसे में जिलाधिकारी एवं प्रशासक सविन बंसल ने शहर के सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा हमेशा के लिए हटाने की व्यवस्था पर जोर दिया है।

समस्या के स्थायी समाधान के लिए अब तकनीक का सहारा लेते हुए पहल की जा रही है। जिसके तहत शहर के विद्युत पोल और दीवारों पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। डीएम सविन बंसल ने बताया कि इस क्यूआर कोड के जरिए कोई भी व्यक्ति कूड़े की सूचना दे सकता है।

यह भी पढ़ें- देश में पहली बार साल की नर्सरी तैयार, Delhi-Dehradun Expressway के लिए काटे गए 11 हजार पेड़ों की कमी होगी पूरी

क्यूआर कोड को स्कैन करने पर एक लिंक खुलेगा और सीधा लोकेशन निगम के कंट्रोल रूम में पहुंच जाएगी। जिसके बाद टीम भेजकर वहां सफाई कराई जाएगी। इसके साथ ही इन स्कैन का डाटाबेस भी बनाया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री के हाथों इस योजना का शुभारंभ किया जा सकता है।

जीवीपी को समाप्त करने का प्रयास

दून के विभिन्न क्षेत्रों में 80 से अधिक गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट (जीवीपी) हैं। जहां लोग खुले में कूड़ा फेंक रहे हैं। इन सभी प्वाइंट पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे, ताकि यहां कूड़े की स्थिति का पता चल सके और त्वरित कार्रवाई की जा सके। ऐसे में जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।