Move to Jagran APP

रागेश्री गर्ग और सोहैल ने जीते बैडमिंटन के खिताब

जिला बैडमिंटन संघ की ओर से आयोजित एचसी विरमानी मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल वर्ग में रागेश्री गर्ग और पुरुष वर्ग में सोहैल ने खिताब जीता।

By BhanuEdited By: Updated: Mon, 20 Aug 2018 12:46 PM (IST)
रागेश्री गर्ग और सोहैल ने जीते बैडमिंटन के खिताब
देहरादून, [जेएनएन]: जिला बैडमिंटन संघ की ओर से आयोजित एचसी विरमानी मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल वर्ग में रागेश्री गर्ग और पुरुष वर्ग में सोहैल ने खिताब जीता।

परेड ग्राउंड स्थित बहुद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल में चल रही प्रतियोगिता में सभी वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए। बालिका अंडर-17 एकल वर्ग में जयंतिका रौतेला ने दिव्यांशी रजवार को 21-11 व 21-14 से हराकर खिताब जीता। युगल वर्ग में दिव्यांशी रजवार व विधिका विजेता रही। बालक एकल वर्ग में आर्येश चौहान ने अक्षत नेगी को 22-20 व 22-20 से हराकर खिताब जीता। युगल वर्ग में सरोज व धनवंतरी विजेता बने।

बालिका अंडर-19 एकल वर्ग में रागेश्री ने जयंतिका रौतेला को 21-7 व 21-19 से शिकस्त दी। बालक एकल वर्ग में सोहैल ने प्रत्यूष को सीधे सेटों में 21-8 व 21-8 से पराजित किया। युगल वर्ग में सरोज व धनवंतरी ने खिताब अपने नाम किया। 

महिला एकल वर्ग में रागेश्री गर्ग ने दिव्यांशी को 21-11 व 21-18 और पुरुष एकल वर्ग में सोहैल ने सौरभ पांडे को 21-11 व 21-19 से हराकर खिताब हासिल किया। 

बालिका अंडर-10 एकल वर्ग में श्रीजा ने अलीशा भंडारी को 21-12 व 21-17 से हराया। युगल वर्ग में अलीशा व स्नेहा ने खिताब जीता। बालिका अंडर-13 एकल वर्ग में समृद्धि ने विधिका पर 21-19, 16-21 व 21-15 से खिताब जीता। युगल वर्ग में सिद्धि व आन्या बिष्ट की जोड़ी विजेता बनी। बालक एकल वर्ग में प्रशांत राणा ने सूर्याक्ष रावत को 21-18 व 21-18 से हराया। 

युगल वर्ग में शशांक व प्रशांत की जोड़ी विजेता रही। बालिका अंडर-15 एकल वर्ग में जयंतिका ने समृद्धि को 21-12 व 21-15 से शिकस्त दी। युगल वर्ग में विधिका व जयंतिका की जोड़ी ने खिताबी जीत दर्ज की। बालक एकल वर्ग में धनवंतरी ने देवांश थपलियाल को 21-12 व 21-7 से पराजित कर खिताब जीता। 

युगल वर्ग में वैभव व ध्रुव की जोड़ी विजेता बनी। वेटरन मिश्रित युगल वर्ग में दीपक नेगी व मुक्ति ने जितेंद्र व भावना की जोड़ी को 21-18 व 21-17, वेटरन 85 प्लस युगल वर्ग में महेश व अरविंद कंडवाल ने भूपेंद्र व विक्रम राणा को 21-17, 17-21 व 21-17, 95 प्लस वर्ग में संदीप व मयंक ने महेश व एसएस पुंडीर को 21-13 व 22-21 से हराकर खिताब जीता। 

वेटरन महिला युगल वर्ग में मधु व भावना की जोड़ी विजेता रही। समापन पर मुख्य अतिथि जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष एससी विरमानी ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर संघ के सचिव नवनीत सेठी, आयोजन सचिव कमल विरमानी, चीफ रेफरी सतीश लोधी, उप क्रीड़ाधिकारी दीपक रावत, रोहित रतूड़ी, दिनेश शर्मा, एएस जौहर, वीके मिश्रा, सीएस भंडारी, मलय तिवारी, मिहिर पंत, अमृतपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

पूनम और कपिल ने जीता बैडमिंटन का खिताब

सचिवालय बैडमिंटन क्लब की ओर से उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन त्रैमासिक प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में कपिल गौड़ व महिला वर्ग में पूनम जोशी ने खिताब जीता। 

प्रतियोगिता में पुरुष एकल वर्ग में कपिल गौड़ ने भूपेंद्र बसेडा को तीन सेटों तक चले मुकाबले में हराकर खिताब जीता। महिला वर्ग में पूनम जोशी ने चंपा कोरंगा को 2-0 से हराकर फाइनल मुकाबला जीता। पुरुष युगल वर्ग में भूपेंद्र बसेडा व सोमपाल की जोड़ी ने कपिल गौड़ व अतुल काला की जोड़ी को हराकर खिताब जीता। 

टीम इवेंट में भूपेंद्र बसेडा की टीम ने भुवन चंद्र जोशी की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस मौके पर सचिवालय बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष हीरा बसेडा, उपाध्यक्ष विक्रम राणा, महासचिव शिवेंद्र नारायण सिंह, नितेश उनियाल समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: 20 किमी वाक रेस के लिए 24 अगस्त को जकार्ता रवाना होंगे मनीष रावत

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत उत्तराखंड से टेस्ट डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बने

यह भी पढ़ें: डीएवी, सेपाइंस और ब्राइट एंजल्स कबड्डी के सेमीफाइनल में पहुंचे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।