हरिद्वार में राहुल की रैली का स्थल बदला, अब पंतद्वीप में होगी सभा
हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतों के ध्रुवीकरण की कोशिश से भाजपा को संभावित फायदे को देखते हुए कांग्रेस ने ऐन वक्त पर रणनीति बदल दी है।
By Edited By: Updated: Wed, 03 Apr 2019 08:08 PM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतों के ध्रुवीकरण की कोशिश से भाजपा को संभावित फायदे को देखते हुए कांग्रेस ने ऐन वक्त पर रणनीति बदल दी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की छह अप्रैल को जनसभा अब अल्पसंख्यक बहुल पिरान कलियर क्षेत्र में नहीं होगी। यह सभा अब हरकीपैड़ी के समीप पंतद्वीप में आयोजित की जाएगी।
उत्तराखंड में यह दूसरा मौका है, जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी सभा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। इससे पहले राहुल की चुनावी सभाएं छह अप्रैल को श्रीनगर और अल्मोड़ा के साथ हल्द्वानी या रुद्रपुर में होनी थीं। बाद में पार्टी के वार रूम में तय किया गया कि हरिद्वार सीट पर ताकत झोंकी जाएगी। हरिद्वार में पहले पिरान कलियर में राहुल की जनसभा का कार्यक्रम तय किया गया था। पिरान कलियर शरीफ अल्पसंख्यक समुदाय का बड़ा धार्मिक स्थल तो है ही, यह क्षेत्र अल्पसंख्यक बहुल है।
दरअसल छह अप्रैल को ही सुबह 12 बजे बसपा सुप्रीम को मायावती भी हरिद्वार में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगी। ऐसे में हरिद्वार सीट पर अल्पसंख्यक मतों के धु्रवीकरण को देखते हुए पिरान कलियर में राहुल की सभा तय की गई थी।
अब पार्टी ने इस कार्यक्रम में फेरबदल किया है। इसकी वजह अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में राहुल की सभा के जवाब में भाजपा की ओर से इस लोकसभा क्षेत्र में मतों के ध्रुवीकरण को सियासी रंग देने से होने वाले लाभ को माना जा रहा है। कांग्रेस ने इस मामले में एहतियात बरतना मुनासिब समझा है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी सभा से पहले हरकीपैड़ी में गंगा पूजन कर सकते हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने राहुल गांधी की जनसभा पिरान कलियर के बजाय पंतद्वीप पर आयोजित करने की पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि आठ अप्रैल को पार्टी के वरिष्ठ केंद्रीय नेता गुलाम नबी आजाद देहरादून जिले में सहसपुर, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे। चार अप्रैल को सचिन पायलट रुड़की में चुनाव प्रचार को आएंगे। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा सात अप्रैल को उत्तरकाशी, बागेश्वर व ऋषिकेश में चुनावी सभाओं में भाग लेंगे।यह भी पढ़ें: टिहरी और हरिद्वार सीट के लिए 436 कर्मियों ने डाले पोस्टल वोट
यह भी पढ़ें: राज्य के विकास को प्रयासों में नहीं आने देंगे कोई कमी : अनिल बलूनीयह भी पढ़ें: इस संसदीय सीट पर बर्फ का पहाड़ रोक रहा 25 हजार मतदाताओं की राह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।