पॉलीथिन को लेकर छापेमारी की, 33 हजार रुपये का जुर्माना वसूला
शहर में पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक को लेकर नगर निगम ने बाजार में छापेमारी की कार्रवाई की। साथ ही 33 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 08 Nov 2019 12:07 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। शहर में पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक को लेकर नगर निगम ने बाजार में छापेमारी की कार्रवाई की। कार्रवाई देख व्यापारियों में हड़कंप मच गया एवं व्यापारी पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक समेटने में लग गए। हनुमान चौक पर निगम टीम ने मावा व्यापारियों के यहां छापे मारे और प्रति पॉलीथिन 500 रुपये जुर्माना वसूला। नगर आयुक्त ने बताया कि 66 पॉलीथिन बरामद हुई और 33 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया।
पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लॉस्टिक को बंद करने को दो माह के जन-जागरुकता अभियान चलाने के बाद अब नगर निगम ने इनका उपयोग करने वालों पर कार्रवाई की शुरुआत कर दी है। पहले निगम प्रशासन ने कार्रवाई के लिए सोमवार यानी 11 नवंबर की तिथि तय की थी, लेकिन नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने गुरुवार को अचानक टीम को छापेमारी के निर्देश दिए। निगम की टीम हनुमान चौक पहुंची और पॉलीथिन में सामान दे रहे व्यापारियों के यहां छापे मारे।
इसके बाद मोती बाजार व अखाड़ा बाजार में भी कार्रवाई की गई। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर अब सभी जोन में निगम के जोनल अधिकारी कार्रवाई करेंगे। नौ जोन में नौ अधिकारी तैनात किए गए और इनका नोडल अधिकारी उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा को बनाया गया है। छापेमारी की कार्रवाई में जो लोग पॉलीथिन प्रयोग करते पकड़े जाएंगे, उनके विरुद्ध भी प्रति पॉलीथिन के हिसाब से पांच सौ रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सिंगल यूज प्लास्टिक पर ठिठके, 2017 के आदेश पर लौटे; पढ़िए पूरी खबरयहां हुई छापे की कार्रवाई
हनुमान चौक पर अनिल मावा भंडार में 46 प्रतिबिंधित पॉलीथिन मिली जबकि जैन मावा भंडार में छह पॉलीथिन। इनमें अनिल मावा भंडार से 23 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया जबकि जैन मावा भंडार से तीन हजार रुपये जुर्माना। मोती बाजार में मुकेश भटनागर की दुकान में 12 पॉलीथिन मिली, जिस पर छह हजार रुपये जुर्माना राशि की वसूली की गई। अखाड़ा बाजार में कल्लू की दुकान में दो पॉलीथिन मिलने पर एक हजार रुपये जुर्माना लिया गया। कार्रवाई में कुल 66 पॉलीथिन पर 33 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
यह भी पढ़ें: देहरादून में प्लास्टिक के खिलाफ मानव श्रृंखला ने रचा इतिहास, एक लाख से ज्याद लोग हुए शामिल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।