Move to Jagran APP

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में रिमझिम बारिश का दौर शुरू, गर्मी की रफ्तार पर लगा ब्रेक

उत्तराखंड में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों को तपती गर्मी से राहत मिल गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 31 मई तक मौसम का यही हाल रहेगा।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Fri, 29 May 2020 01:32 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में रिमझिम बारिश का दौर शुरू, गर्मी की रफ्तार पर लगा ब्रेक
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों को तपती गर्मी से राहत मिल गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 31 मई तक मौसम का यही हाल रहेगा। इससे लोगों को राहत मिलेगी। 

यूं तो हर शाम को उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में तेज हवाओं के साथ ही हल्की बारिश हो रही है। शुक्रवार की सुबह ही देहरादून के कई इलाकों में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और देहरादून का मौसम सुहावना हो गया है।   

गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों अधिकांश स्थानों पर बादल हैं। गत दिवस भी दोपहर बाद उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली और रुद्रप्रयाग के कई इलाकों में बारिश हुई तो देहरादून और हरिद्वार में बूंदाबांदी से तापमान औसतन चार से छह डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार, मैदानी इलाकों में 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश व ओलावृष्टि के आसार बन रहे हैं। मौसम का यह मिजाज 31 मई तक बना रहेगा।

दून और मसूरी में सुबह से ही बादल घिरने से और रिमझिम बारिश से तापमान में खासी गिरावट आ गई और गर्मी से राहत महसूस की गई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। इस दौरान उत्तरकाशी, चमाली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ में बारिश साथ ओले गिर सकते हैं, वहीं मैदानी इलाकों में तेज हवा चलेंगी। 

उमंग एप पर जानें मौसम का हाल

अब उमंग एप पर भी मौसम का हाल जान सकते हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग की ओर से उमंग एप पर भी मौसम का अपडेट व पूर्वानुमान उपलब्ध कराया जा रहा है। एप पर किसी भी शहर का मौसम व तापमान जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: पहाड़ों में ओलावृष्टि और मैदानों में अंधड़ की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

प्रमुख शहरों का तापमान 

शहर------------अधिकतम---------न्यूनतम 

देहरादून------------35.5------------23.7

मसूरी---------------22.3------------15.7 

टिहरी---------------24.4------------13.6 

उत्तरकाशी---------25.2------------15.3 

हरिद्वार------------37.1------------23.8 

जोशीमठ------------21.7------------13.9 

अल्मोड़ा-------------25.5------------17.2 

मुक्तेश्वर------------20.5------------14.0 

नैनीताल-------------24.6------------16.0 

पिथौरागढ़-----------27.2------------14.6 

चंपावत--------------24.3------------16.2 

यूएसनगर-----------34.4------------22.7

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बदलने लगा मौसम, गरमी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।