Move to Jagran APP

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, भूस्खलन से बंद यमुनोत्री हाईवे खुला; मकान ध्वस्त

उत्तराखंड में बारिश के चलते पिथौरागढ़ में एक मकान ध्वस्त हो गया, वहीं, भूस्खलन से बंद युमनोत्री हाईवे खुल गया है। मौसम विभाग ने कुमाऊं में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।

By BhanuEdited By: Updated: Thu, 28 Jun 2018 10:27 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, भूस्खलन से बंद यमुनोत्री हाईवे खुला; मकान ध्वस्त
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी रहने से आफत भी आने लगी है। पिथौरागढ़ में एक मकान ध्वस्त हो गया, वहीं, युमनोत्री हाईवे भूस्खलन से बंद हो गया। जिसे अब खोल दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। कुमाऊं में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 

उत्तराखंड में करवट बदलते मौसम से मैदानी क्षेत्रों ने राहत महसूस की, लेकिन पहाड़ी इलाकों में बारिश से नुकसान का सिलसिला जारी है। पिथौरागढ़ में बारिश से एक मकान ध्वस्त हो गया, हालांकि इसमें रहने वाले लोग सुरक्षित हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका है, विशेषकर कुमाऊं में मौसम अग्निपरीक्षा ले सकता है। गढ़वाल में सभी जनपदों के साथ ही कुमाऊं में भी गुरुवार को रुक-रुक कर बारिश हो रही है। उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट के पास भूस्खलन से बंद हो गया। जिसे अब खोल दिया है। वहीं, गंगोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड यात्रा सुचारु है। 

मौसम के इस रंग का पर्यटक और तीर्थयात्री लुत्फ उठा रहे हैं। दूसरी ओर कुमाऊं में पिथौरागढ़ जिले में बारिश मुसीबत का सबब बनने लगी है। मुनस्यारी तहसील में जबरदस्त बारिश के दौरान एक मकान ढह गया। हालांकि घर में रहने वाला परिवार पहले ही बाहर निकल गया था।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गढ़वाल मंडल के अधिकांश क्षेत्रों में गर्जन के साथ बारिश की संभावना है। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अगले तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बारिश ने बरपाया कहर, पिथौरागढ़ में दो की मौत; भारी बारिश की चेतावनी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बारिश-तूफान से दहशत में दूनवासी, उफनार्इ रिस्पना में फंसे कर्इ वाहन, सड़कों पर गिरे पेड़

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।