Move to Jagran APP

गढ़वाल में बारिश, कुमाऊं की चोटियों पर हिमपात; अगले 24 घंटे में हो सकती है बारिश

सोमवार को पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश हुई, वहीं कुमाऊं में ऊंची चोटियों पर भारी हिमपात हुआ। अगले 24 घंटे में भी कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है।

By BhanuEdited By: Updated: Mon, 09 Apr 2018 11:45 PM (IST)
गढ़वाल में बारिश, कुमाऊं की चोटियों पर हिमपात; अगले 24 घंटे में हो सकती है बारिश

देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में सोमवार को पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश हुई, वहीं कुमाऊं में ऊंची चोटियों पर भारी हिमपात हुआ। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में भी कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है।

सोमवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, हरिद्वार और देहरादून में दोपहर तक बारिश हुई। जिससे तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज की गई। बारिश से गढ़वाल मंडल के सभी जिलों में गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। उधर, कुमाऊं मंडल के व्यास और दारमा घाटी की चोटियों पर हिमपात से ग्रामीणों का ग्रीष्मकालीन पलायन प्रभावित हो गया है।

सोमवार शाम तक कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग समेत पंचाचूली, हंसलिंग, राजरंभा, मिलम और रालम की चोटियों पर हिमपात जारी था। वहीं तराई व भांबर में सुबह झमाझम बारिश हुई। चोटियों पर बर्फबारी से पहाड़ों में जनवरी जैसी ठंड महसूस होने लगी है। पिथौरागढ़ में बीते 10 दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। हर वर्ष इस माह मौसम साफ रहने से हिमालय के विराट दर्शन होते थे, लेकिन इस बार अप्रैल में भारी बर्फबारी हो रही है। इससे ठंडी हवा चलने से तापमान में गिरावट आई है। वहीं मुनस्यारी के मल्ला जोहार और धारचूला के दारमा और व्यास घाटियों में ग्रीष्मकालीन पलायन भी प्रभावित होने लगा है।

यह भी पढ़ें: बदला मौसम का मिजाज, बारिश से पारा गिरा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, कहीं बारिश; कहीं बर्फबारी

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग ने की भविष्‍यवाणी, शुक्रवार रात से उत्तराखंड में बारिश के आसार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।