Move to Jagran APP

उत्तराखंड में तेज आंधी के साथ हुई बारिश, मतदान के दिन भी मौसम लेगा परीक्षा

सोमवार को जहां पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं बादल और कहीं धूप निकली वहीं राजधानी देहरादून में जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक मतदान के दिन बारिश होगी।

By BhanuEdited By: Updated: Mon, 08 Apr 2019 08:26 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड में तेज आंधी के साथ हुई बारिश, मतदान के दिन भी मौसम लेगा परीक्षा
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में फिर से मौसम करवट बदलने लगा है। सोमवार को जहां पर्वतीय क्षेत्रों के साथ राजधानी देहरादून में जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया। कई स्थानों पर तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इस दौरान कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। मौसम विभाग के मुताबिक मतदान के दिन मौसम प्रत्याशियों के साथ ही मतदाताओं की भी परीक्षा लेगा। 

उत्तराखंड में मौसम की अनिश्चितता बरकरार है। रविवार को दिनभर मौसम साफ रहा, लेकिन शाम होते-होते दून व मसूरी में हल्के, जबकि पहाड़ों में घने बादल छा गए। वहीं रात को मसूरी में बारिश हुई। सोमवार को फिर मौसम ने करवट बदली और देहरादून में सुबह 11 बजे से बारिश का दौर शुरू हो गया। 

दोहपर बाद पर्वतीय क्षेत्रों में भी जोरदार बारिश हुई। अधिकांश स्थानों पर तेज हवाएं भी चली। हरिद्वार में तेज आंधी के कारण ऋषिकुल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 26 के बाहर पेड़ गिर गया। वहीं, हल्द्वानी में भरी दुपहरी में अंधेरा छा गया। 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली। इस दौरान धूल और आंधी के गुबार भी उड़े। 

अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी विकास खंड के अनेक स्थानों पर मूसलधार बारिश हुई। इस दौरान तेज अंधड़ के साथ जबरर्दस्त ओलावृष्टि भी हुई। काश्तकारो की रबी की फसल को काफी नुकसान होने का अनुमान है।

आशंका जताई जा रही है कि मतदान के दिन भी मौसम रंग बदल सकता है। यदि 11 अप्रैल को मैदानी क्षेत्र में बारिश होती है तो गरमी से लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन पहाड़ों में ठंड के चलते परेशानी हो सकती है। 

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन बुधवार से इसमें बदलाव संभव है। गुरुवार को पर्वतीय इलाकों में बारिश और उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी के भी आसार बन रहे हैं। शनिवार से शुरू हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद प्रदेश के प्रमुख शहरों में पारा एक से दो डिग्री सेल्सियस नीचे आया है। 

प्रमुख शहरों का तापमान 

शहर---------------------अधितम-----------न्यूनतम 

देहरादून-------------------32.7--------------17.0 

मसूरी----------------------20.4--------------13.5 

नई टिहरी-----------------22.2--------------11.6 

हरिद्वार-------------------34.1--------------16.2 

उत्तरकाशी----------------31.3---------------13.8 

जोशीमठ-------------------23.8--------------09.6 

अल्मोड़ा--------------------29.6--------------08.3 

नैनीताल-------------------23.0--------------13.5 

पंतनगर--------------------32.0--------------20.2 

पिथौरागढ़------------------24.6-------------09.2 

मुक्तेश्वर-------------------21.2-------------09.0 

चंपावत---------------------23.8-------------12.1

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम ने बदला रंग, सोमवार को हो सकती है बारिश और बर्फबारी

यह भी पढ़ें: बदलेगा मौसम का रंग, पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी के आसार

यह भी पढ़ें: देहरादून में हल्के बादल दे सकते हैं गर्मी से राहत, छह अप्रैल से बढ़ेगा तापमान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।