Move to Jagran APP

पहाड़ों में होगी बारिश, मैदानों में उछलेगा पारा; मसूरी में दर्ज हुआ इतना अधिक तापमान

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में बारिश का दौर जारी रहेगा जबकि मैदानों में पारे में उछाल आना तय है। सात साल बाद मसूरी में पारा 27 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 22 May 2019 08:37 PM (IST)
Hero Image
पहाड़ों में होगी बारिश, मैदानों में उछलेगा पारा; मसूरी में दर्ज हुआ इतना अधिक तापमान
देहरादून, जेएनएन। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल पहाड़ों में हल्की-फुल्की बारिश का दौर जारी रहेगा, जबकि मैदानों में पारे में उछाल आना तय है। मंगलवार को सात साल बाद मसूरी में पारा 27 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। इससे पहले 27 मई 2012 को मूसरी में अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया गया था। वहीं केदारनाथ में जोरदार बारिश के साथ ओले भी पड़े। दूसरी ओर बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में भी बारिश से सर्दी का एहसास हो रहा है। पहाड़ों में बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया है।

सुबह से पर्वतीय इलाकों में साफ मौसम दोपहर बाद एकाएक बदल गया। केदारनाथ में बारिश शुरू हुई और कुछ ही देर में ओलावृष्टि भी होने लगी। करीब दो घंटे बाद मौसम सामान्य हो गया। इस बीच मैदानी इलाकों में दिन भर चटख धूप से पारे में उछाल आया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में इजाफा होने लगा है। हालांकि बीच-बीच में बादल भी छाए, लेकिन गरमी लोगों को बेचैन करने लगी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को  चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की बारिश के आसार हैं। शेष स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा।  

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर------------अधि------------न्यूनतम

देहरादून---------38.6------------21.4

मसूरी-----------27.2------------15.9

नई टिहरी------26.0------------14.3

हरिद्वार--------40.0------------21.9

उत्तरकाशी------31.1------------17.0

जोशीमठ--------24.1------------13.2

अल्मोड़ा---------33.2------------12.2

नैनीताल---------27.1------------18.0

पंतनगर---------40.1------------20.9

पिथौरागढ़-------31.2------------12.1

मुक्तेश्वर--------26.0------------14.3

चम्पावत---------24.9------------14.1

इस मई में पहली बार पारा 38.5 डिग्री पार

राज्य में मौसम का मिजाज बदला-बदला है। पहाड़ों में जहां बारिश एवं ओलावृष्टि से मौसम सुहावना बना हुआ है, वहीं मैदानी इलाकों में सूर्य देव के तेवर तल्ख हैं। दून में पारा मई में पहली बार 38 डिग्री पार होने से भीषण गर्मी का एहसास हुआ। मसूरी में तापमान 2012 के बाद पहली बार 27 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। पहाड़ों की रानी मसूरी की रमणीय वादियों का लुत्फ उठाने आए सैलानियों को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक का समय होटल के कमरों में गुजारना पड़ा। दून में इससे पहले आठ मई को सबसे अधिक तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 38.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। 

 मसूरी में इससे पहले 27 मई 2012 को सर्वाधिक तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रहा था। जबकि मगलवार को पारा 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा। पहली बार प्रदेश के तीन शहर रुड़की, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में तापमान 40 डिग्री पार पहुंचा। मंगलवार को प्रदेश के प्रमुख आठ शहरों का अधिकतम तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया। 

जंगल में आग से दहशत

मंगलवार शाम को पांच बजे ऊषा कॉलोनी के समीप जंगल और झाड़ियों में आग धधकने लगी। आग के लगातार आबादी वाले क्षेत्र में बढ़ने से आसपास के लोगों में दशहत फैल गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। देर रात तक आग पर काबू कर लिया गया था, लेकिन स्थानीय लोग देर रात तक भी जागते रहे।

जानकारी के मुताबिक ऊषा कॉलोनी के समीप झाड़ियों व जंगल में अचानक आग लग गई। आग जंगल से लगातार आबादी की तरफ बढ़ रही थी, जिससे आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी वन विभाग के साथ ही फायर बिग्रेड को दी। सूचना पर तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एसडीओ मसूरी क्षेत्र केपी वर्मा ने बताया कि देर रात तक आग पर पूरी तरह से काबू कर लिया गया था।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बुधवार तक प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश के आसार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बासंती बयार का अहसास, सात शहरों में सामान्य से नीचे पहुंचा पारा

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।