PHOTOS: देहरादून में आफत बनकर बरसी बारिश, घरों और दुकानों में घुसा मलबा; कल भी भारी बारिश के आसार
Dehradun Rain उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है। देहरादून समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का क्रम बना हुआ है। दून में करीब चार घंटे हुई मूसलाधार बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया। इस दौरान 90 मिमी से अधिक बारिश होने का अनुमान है। शाम करीब सात बजे शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun Weather Today: मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार बुधवार को दून में बारिश आफत बनकर बरसी। शाम करीब सात बजे शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही। चार घंटे हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया।
सड़कों पर नदी बहने लगी और चौक-चौराहे तालाब में तब्दील हो गए। कई जगह घरों व दुकानों में पानी व मलबा घुस गया। काम्प्लेक्स के बेसमेंट भी पानी से लबालब हो गए।
सुबह से घने बादल छाये रहने के साथ ही दून में दोपहर बाद ही रात जैसा नजारा हो गया। इसके बाद शाम को शहर में झमाझम बारिश शुरू हुई। तीव्र वर्षा के दौरान शहर की सड़कों पर भारी जलभराव हुआ।
सर्विस लेन से जाने में भी मुसीबत
बल्लूपूर फ्लाईओवर की सर्विस लेन नदी की तरह दिखी। पानी काफी ज्यादा होने के कारण यहां दुकानों के अंदर पानी घुस गया। बारिश के चलते बल्लीवाला फ्लाईओवर की सर्विस लेन में काफी पानी भर गया। इस कारण लोगों को सर्विस लेन से जाने में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा।
काफी पानी भरे होने के कारण सर्विस लेन से जाना जोखिम भरा भी रहा। कांवली रोड में भी काफी पानी रहा। इसी तरह से चकराता रोड में भी भारी जलभराव होने के चलते लोगों के लिए दिक्कत रही। काफी जलभराव होने के चलते खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए मुसीबत रही। तमाम लोग अपने वाहन खड़ा करके सुरक्षित स्थान पर खड़े हो गए।
सड़कों पर तालाब जैसी स्थिति
इसके अलावा दून अस्पताल चौक के चारों तरफ पानी ही पानी रहा। यहां पर तालाब जैसी स्थिति देखने को मिली। कचहरी रोड में भी काफी पानी रहा। वहीं प्रिंस चौक के पास भी भारी जलभराव हुआ।
इसी तरह से प्रिंस चौक से रोडवेज वर्कशॉप के बीच भी जलभराव से लोगों को दिक्कत रही। वहीं नेहरू कालोनी, आराघर चौक, डालनवाला, गांधी रोड, लैंसडॉन चौक आदि जगहों पर भी जलभराव देखने को मिला। माजरा में भी सड़क पर करीब दो फीट पानी जमा हो गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।