उत्तराखंड में बुधवार तक प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 22 मई तक प्रदेश में बारिश के आसार हैं। रविवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में धूप खिली रही। इस बीच तापमान में भी मामूली वृद्धि दर्ज की गई।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 20 May 2019 08:28 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। मौसम के नरम-गरम मिजाज के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली लौटने पर अफसरों ने राहत की सांस ली है। शनिवार को केदारनाथ में मौसम भले ही तल्ख हुआ हो, लेकिन रविवार को यह अनुकूल रहा। बदरीनाथ और केदारनाथ में साफ मौसम के कारण विजिबिल्टी की समस्या नहीं रही।
हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 22 मई तक प्रदेश में बारिश के आसार हैं।रविवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में धूप खिली रही। इस बीच तापमान में भी मामूली वृद्धि दर्ज की गई। चारों धाम में मौसम साफ रहने से यात्रियों ने भी सुकून की सांस ली। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि मौसम का यह मिजाज बुधवार को भी बना रहेगा।
वहीं, हल्द्वानी में मौसम शुष्क है और चटख धूप है। बीते दिन अधिकतम तापमान 37 डिग्री रिकार्ड किया गया था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार का तापमान 37 से 38 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। लिहाजा गर्मी सताएगी।
प्रमुख शहरों का तापमान
शहर---------अधि---------न्यूनतम
देहरादून-----35.7---------19.6मसूरी---------25.2---------16.1
नई टिहरी----26.4---------10.6हरिद्वार------34.6---------19.0
उत्तरकाशी---26.2---------12.0जोशीमठ------20.8---------10.8
अल्मोड़ा------25.9---------11.0नैनीताल------22.0---------14.0
पंतनगर-------37.0--------18.8पिथौरागढ़----29.4---------12.3
मुक्तेश्वर-----22.4---------10.8चम्पावत------23.9---------10.0यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बासंती बयार का अहसास, सात शहरों में सामान्य से नीचे पहुंचा पारायह भी पढ़ें: मौसम का मिजाज: बारिश से देहरादून के पारे की रफ्तार पर ब्रेकलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।