Move to Jagran APP

खेल महाकुंभ: रायपुर और डोईवाला ने जीता वॉलीबॉल का खिताब Dehradun News

तृतीय खेल महाकुंभ की जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंडर-21 आयु वर्ग में रायपुर ने बालक वर्ग और डोईवाला ने बालिका वर्ग का खिताब अपने नाम किया।

By BhanuEdited By: Updated: Tue, 24 Dec 2019 01:47 PM (IST)
Hero Image
खेल महाकुंभ: रायपुर और डोईवाला ने जीता वॉलीबॉल का खिताब Dehradun News
देहरादून, जेएनएन। तृतीय खेल महाकुंभ की जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंडर-21 आयु वर्ग में रायपुर ने बालक वर्ग और डोईवाला ने बालिका वर्ग का खिताब अपने नाम किया।

परेड ग्राउंड खेल परिसर में चल रही प्रतियोगिता में सभी वर्गों के फाइनल खेले गए। बालिका अंडर-21 वर्ग में विकासखंड डोईवाला ने रायपुर को 25-14 व 25-18 से हराकर खिताब जीता। सहसपुर को तीसरा स्थान मिला। 

बालक वर्ग के फाइनल में रायपुर ने सहसपुर को 25-18, 25-20, 21-25 व 25-16 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। हार्डलाइन मुकाबले में डोईवाला ने विकासनगर को 25-17 व 25-19 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक अंडर-14 वर्ग में डोईवाला ने कालसी को 25-18 व 25-20 से हराकर खिताब जीता। समापन पर विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रमोद चंद पांडे, रविंद्र रावत, शैलेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

कुशाग्र, युवराज, आरोही का जीत से आगाज

उत्तराखंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन की ओर से आयोजित उत्तराखंड ओपन लॉन टेनिस टूर्नामेंट में कुशाग्र, युवराज, अंगद, अग्रिमा, इरा और आरोही ने जीत से आगाज किया।

सेंट जोजेफ्स ऐकेडमी में शुरू हुई प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग के पहले मैच में अंगद ने युवराज तलवार को 7-0 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। कुशाग्र ने आरव को 7-0 और युवराज ने आरव को 7-0 के अंतर से हराकर अंक जुटाए। 

यह भी पढ़ें: बालक वर्ग में देहरादून और बालिका में पौड़ी बने कबड्डी के सिरमौर

बालिका वर्ग में आरोही ने पहले मैच में चारवि को 7-0 से हराया। दूसरे मैच में अग्रिमा ने प्रतीति को 7-2 और तीसरे मैच में इरा झा ने सौम्या को 7-0 के अंतर से शिकस्त दी। इससे पूर्व युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत मोनी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर सेंट जोजेफ्स ऐकेडमी के प्रधानाचार्य ब्रदर जेमासीलन एस, उप प्रधानाचार्य ब्रदर बिनोई, हेड कोच राजीव यादव, प्रदीप पंत समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: खेल महाकुंभ: विकासखंड रायपुर को फुटबॉल का दोहरा खिताब Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।