उत्तराखंड की क्रिकेट टीम से बतौर गेस्ट प्लेयर जुड़े अनुभवी क्रिकेटर रजत भाटिया
उत्तराखंड की क्रिकेट टीम से बतौर गेस्ट प्लेयर जुड़ रहे अनुभवी क्रिकेटर रजत भाटिया का कहना है कि स्थानीय खिलाड़ियों से तालमेल बनाना उनकी प्राथमिकता होगी।
By BhanuEdited By: Updated: Sun, 26 Aug 2018 11:17 AM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड की क्रिकेट टीम से बतौर गेस्ट प्लेयर जुड़ रहे अनुभवी क्रिकेटर रजत भाटिया का कहना है कि स्थानीय खिलाड़ियों से तालमेल बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही उन अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह दिल्ली रणजी टीम के चयनकर्ता नहीं हैं।
उत्तराखंड टीम में तीन गेस्ट प्लेयर को जगह दी गई है। जिसमें से सबसे अनुभवी खिलाड़ी दिल्ली के रजत भाटिया है। रजत भाटिया को बतौर गेस्ट प्लेयर चुने जाने के बाद सोशल मीडिया में उनके दिल्ली रणजी टीम के सेलेक्टर होने की चर्चा चलने लगी है। रजत भाटिया ने दैनिक जागरण से फोन पर हुई बातचीत में बताया कि उन्होंने सेलेक्टर के लिए इंटरव्यू दिया था, लेकिन उन्हें कोई नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मैंने घरेलू क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड टीम के लिए चुने जाने पर वह खुश है और पूरी मेहनत के साथ उत्तराखंड को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे।
सकारात्मक माहौल से बढ़ेगी टीम
उत्तराखंड के पहली बार बोर्ड ट्रॉफी में खेलने के बारे में उन्होंने कहा कि प्ले ग्रुप में सभी टीमें नई है यह दिक्कत सभी के सामने होगी। मेरे अनुभव से टीम व खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। हम सब अपना सामान्य खेल खेलेंगे। टीम में सकारात्मक माहौल बनाना होगा, ऐसा होगा तो हम खुद ही आगे बढ़ेंगे।
उन्होंने कहा कि ऐज फेक्टर इतना मायने नहीं रखता जितना फिटनेस। 38 वर्ष का होने के बावजूद में पूरी तरह फिट हूं। जब मुझे लगेगा कि मैं फिट नहीं हूं तो स्वयं ही बाहर हो जाऊंगा।
उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन को लगी फटकारसीनियर टीम के खिलाड़ियों, हेड कोच और स्टाफ की सूची जारी कर सार्वजनिक करना उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन को भारी पड़ गया। ऐसा करने पर उन्हें उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी के संयोजक प्रो. रत्नाकर शेट्टी से फटकार भरा नोटिस मिला है।
उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन ने विजय हजारे ट्रॉफी की टीम के लिए खिलाड़ियों के नाम सार्वजनिक कर दिए। जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगे, जिसके कारण लोगों में भ्रम फैलने लगा की टीम का चयन हो गया है। इसकी जानकारी जब रत्नाकर शेट्टी तक पहुंची को उन्होंने ईमेल के माध्यम से उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को नोटिस भेजकर सतर्क किया है। साथ ही अगली बार से ऐसी स्थिति में बीसीसीआइ के सीओई की ओर से उचित कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
दरअसल सीनियर वर्ग की टीमों के ट्रायल की जिम्मेदारी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को दी गई थी। ऐसे में सीएयू को ही ट्रायल के लिए खिलाडिय़ों की सूची तैयार करनी थी। इससे पहले सीएयू सूची तैयार करता, उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन ने सूची सार्वजनिक कर दी। इस पर रत्नाकर शेट्टी ने संज्ञान लेते हुए पूरे घटना क्रम को बीसीसीआइ के सीईओ राहुल जौहरी को अवगत कराने को कहा है।यह भी पढ़ें: वाइनबर्ग एलन को हराकर कसिगा स्कूल ने जीता फुटबाल का खिताब
यह भी पढ़ें: सूरज पंवार और रोजी पटेल ने वॉकरेस की वर्ल्ड रैंकिंग में लगाई छलांगयह भी पढ़ें: एशियन जूनियर से आगाज करेंगे अंश, नेशनल फुटबाल टीम में अभिषेक का चयन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।