पुलिस के राजेश सिंह ने क्रॉसकंट्री में जीता स्वर्ण पदक
ऑल इंडिया पुलिस क्रॉसकंट्री चैंपियनशिप में उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबिल राजेश सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। चैंपियनशिप में उत्तराखंड पुलिस की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।
By BhanuEdited By: Updated: Thu, 05 Apr 2018 09:29 PM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: ऑल इंडिया पुलिस क्रॉसकंट्री चैंपियनशिप में उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबिल राजेश सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। चैंपियनशिप में उत्तराखंड पुलिस की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।
बीएसएफ की ओर से नई दिल्ली में क्रॉसकंट्री चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। कांस्टेबिल राजेश सिंह ने 10 किमी दौड़ 30 मिनट 42:66 सेकेंड में पूरी कर पहले स्थान के साथ स्वर्ण पदक कब्जाया। उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबिल लाल सिंह ने 31 मिनट 5:23 सेकेंड में दौड़ पूरी कर 10वां स्थान प्राप्त किया। जबकि, हरीश कोरंगा ने 31 मिनट 42:78 सेकेंड में दौड़ पूरी कर 21वां स्थान प्राप्त किया। 32 मिनट 4:66 सेकेंड में दौड़ पूरी कर मुकेश रावत 25वें स्थान पर रहे। इन चारों धावकों के अंक मिलाकर उत्तराखंड पुलिस की टीम 57 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। उत्तराखंड पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड के सचिव एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने यह जानकारी देते हुए सभी धावकों को बधाई दी। बता दें कि टीम में शामिल सभी धावक महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज के सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक पर कोच अनूप बिष्ट से प्रशिक्षण ले रहे हैं।
उत्तराखंड पुलिस के धावकों की इस उपलब्धि पर अंतरराष्ट्रीय एथलीट प्रीतम बिंद, सुशील कुमार, नीरज कुमार, केजेएस कलसी समेत तमाम एथलीटों ने उन्हें बधाई दी है।यह भी पढ़ें: एसजीआरआर आइटीएस ने जीता फुटबाल का खिताब
यह भी पढ़ें: दून की उन्नति एशियन जूडो चैंपियनशिप के लिए चयनित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: यूपीसीएल ने कंबाइंड सर्विसेस को हराकर कब्जाया टी-20 का खिताब