Move to Jagran APP

मसूरी में मार्निंग वाक पर निकले राजू श्रीवास्तव, चल दिए बुजुर्ग महिला प्रसंशक के घर

मसूरी में मॉर्निंग वाक पर निकले राजू श्रीवास्तव को जब लोगों ने पहचाना तो उन्होंने प्रसंशकों को निराश नहीं किया और उनके साथ फोटो खिंचवाई। वह एक बुजुर्ग महिला प्रसंशक के घर भी गए।

By BhanuEdited By: Updated: Wed, 02 May 2018 10:44 PM (IST)
Hero Image
मसूरी में मार्निंग वाक पर निकले राजू श्रीवास्तव, चल दिए बुजुर्ग महिला प्रसंशक के घर

मसूरी, [देहरादून]: हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव इन दिनों मसूरी का लुत्फ ले रहे हैं। राजू सोमवार को ही मसूरी पहुंच गए थे, सुबह कैमिल्स बैक रोड पर मॉर्निंग वाक करते समय लोगों को पता चला। इस दौरान लोगों ने उनके साथ सेल्फी लेने की इच्छा जाहिर की। कुछ देर बाद काफी भीड़ जमा होने पर मार्निंग वाक पर आईं मसूरी ट्रेडर्स एंड वैलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल की माता के साथ उनके घर में चले गए। 

रजत अग्रवाल ने बताया कि राजू श्रीवास्तव से मिलकर उनका पूरा परिवार प्रफुल्लित हो उठा। राजू के साथ परिवार के लोगों ने सेल्फी भी ली। इस दौरान राजू ने रजत के परिवार से कॉमेडी के विभिन्न पहलुओं के बारे में बातचीत की और कहा कि कॉमेडियन कितना भी दुखी क्यों न हो वह दूसरों को हंसाने की कला बखूबी जानता है। 

राजू अगले दो तीन दिन मसूरी की वादियों का दीदार करेंगे। वह लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने भरत व गीता कुमईं के घर पहुंच कर चाय की चुस्कियां ली।

मीडिया से बातचीत के दौरान राजू ने कहा कि मैं दूसरी बार मसूरी आया हूं और लुभावनी आबोहवा से तरोताजा होने और शांति की तलाश में यहां आना होता है। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वह हमेशा खुश रहें और लोगों को हंसाने का प्रयास करते रहें। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की वादियों में टोटल धमाल मचाएंगे बॉलीवुड के ये सितारे

यह भी पढ़ें: अब फिल्म और टीवी क्षेत्र में दक्ष हो सकेंगे उत्तराखंड के युवा

यह भी पढ़ें: सोनू निगम पहुंचे ऋषिकेश, गंगा आरती कर मां गंगा का लिया आशीर्वाद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।