Move to Jagran APP

पांच दिनों में रानीपोखरी के पास जाखन नदी पर बनेगा काजवे, यहां भारी बारिश के बाद टूट गया था पुल

रानीपोखरी के निकट जाखन नदी पर अगले पांच दिनों के भीतर काजवे (वैकल्पिक मार्ग) तैयार कर दिया जाएगा। इसका कार्य शुरू हो चुका है। मंगलवार को शासन में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु ने जाखन नदी पर बनने वाले इस काजवे के संबंध में जानकारी ली।

By Raksha PanthriEdited By: Updated: Wed, 01 Sep 2021 12:01 PM (IST)
Hero Image
पांच दिनों में रानीपोखरी के पास जाखन नदी पर बनेगा काजवे।
राज्य ब्यूरो, देहरादून। देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर रानीपोखरी के निकट जाखन नदी पर अगले पांच दिनों के भीतर काजवे (वैकल्पिक मार्ग) तैयार कर दिया जाएगा। इसका कार्य शुरू हो चुका है। मंगलवार को शासन में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु ने जाखन नदी पर बनने वाले इस काजवे के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इसका निर्माण जल्द से जल्द किया जाए, जिससे इस पर यातायात सुचारू किया जा सके।

जाखन नदी पर बीते शुक्रवार को भारी बरसात के बाद नदी के तेज बहाव के कारण इस पर बना पुल टूट गया था। इसके साथ ही देहरादून से ऋषिकेश जाने का सीधा मार्ग भी बंद हो गया। अभी ऋषिकेश जाने वाले वाहन व यात्री भानियावाला, नेपाली फार्म से होते हुए ऋषिकेश जा रहे हैं। यह मार्ग अपेक्षाकृत लंबा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते सोमवार को इस टूटे पुल का निरीक्षण करने के दौरान एक सप्ताह के भीतर इस मार्ग पर आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे।

इस कड़ी में लोक निर्माण विभाग ने यहां काजवे बनाने का निर्णय लिया। काजवे नदी तल से थोड़ी उंचाई पर बना वैकल्पिक मार्ग होता है जिससे वाहनों का आवागमन हो सकता है। इसे बनाने लिए नदी में पानी के जलस्तर को कम होने का इंतजार किया जा रहा था। अब जलस्तर कम हो चुका है, ऐसे में विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है। मंगलवार को प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ने अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी ली।

बताया गया कि यह काजवे तकरीबन 550 मीटर लंबा होगा, जिसे निर्धारित अवधि में पूरा करते हुए इस पर यातायात सुचारू कर दिया जाएगा। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु ने कहा कि मार्ग के पांच दिन के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही नदी में नए पुल निर्माण को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की गई है। प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द नदी में नया पुल बना लिया जाए।

यह भी पढें- रानीपोखरी में जाखन पुल की जांच करने के लिए पहुंची अभियंताओं की टीम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।